Pakistan के विदेश मंत्री ने किया बलंडर, जो तस्वीर दिखाई वह निकली AI जनरेटेड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2760531

Pakistan के विदेश मंत्री ने किया बलंडर, जो तस्वीर दिखाई वह निकली AI जनरेटेड

Pakistan Propaganda: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने बड़ा दावा किया है. जिसे भारत ने बेनकाब कर दिया है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने विदेश मंत्री की तरफ से पेश की गई तस्वीर को एआई जेनरेटेड करार दिया है.

Pakistan के विदेश मंत्री ने किया बलंडर, जो तस्वीर दिखाई वह निकली AI जनरेटेड

Pakistan Propaganda: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने न सिर्फ भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि भारत के खिलाफ झूठा प्रचार भी तेज कर दिया, भारत सरकार लगातार पाकिस्तान की इस इनफॉर्मेशन वॉर की रणनीति की सच्चाई सामने ला रही है.

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का एक फर्ज़ी दावा उजागर हुआ है, जिसमें उन्होंने 15 मई 2025 को सीनेट में कहा कि ब्रिटेन के अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' ने पाकिस्तान वायु सेना को "आसमान का निर्विवाद राजा" बताया है. साथ तौर पर इशाक अपने मुल्क की शेखी भगार रहे थे. लेकिन, उनका ये दावा एकदम झूठा निकला.

क्या है सच्चाई?

इशाक डार ने जो तस्वीर दिखाई वह एआई जनरेटेड थी. जिसे भारत सरकार के प्रेश इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने गलत साबित कर दिया है. PIB फैक्ट चेक' ने अपने आधिकारिक 'X' (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर बताया कि यह फोटो पूरी तरह फेक है और 'द डेली टेलीग्राफ' में ऐसा कोई लेख कभी पब्लिश नहीं हुआ. 

पीआईबी ने अपने पोस्ट में लिखा गया,"सोशल मीडिया पर प्रसारित एक तस्वीर में दावा किया गया है कि यह ब्रिटेन के अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' के 10 मई 2025 के संस्करण की है, जिसमें लिखा है,'पाकिस्तान वायु सेना: आसमान का निर्विवाद राजा', यह दावा गलत है क्योंकि यह तस्वीर एआई से बनाई गई है और पूरी तरह फर्जी है."

पाकिस्तान की डिजिटल धोखाधड़ी

पाकिस्तान ने इस नकली फोटो को वायरल कर के एक बार फिर डिजिटल धोखाधड़ी की मिसाल पेश की है. इसी झूठे आधार पर पाक विदेश मंत्री ने सीनेट में बयान दिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. इससे पहले भी पाकिस्तान को मीडिया में फैक्ट्स न पेश करने की वजब से शर्मसार होना पड़ा था. जब मीडिया ने विदेश मंत्री से भारत के फाइटर जेट गिराने के दावे के सबूत मांगे तो उन्होंने सोशल मीडिया का रेफ्रेंस देकर बात की, जिसकी काफी आलोचा हुई.

Trending news

;