Pakistan में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, पटरी से उतरे कई डिब्बे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2806193

Pakistan में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, पटरी से उतरे कई डिब्बे

Pakistan News: पाकिस्तान  सिंध प्रांत के जैकबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस की कई डब्बे पटरी से उतर गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद ऐसा हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली है.

Pakistan में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, पटरी से उतरे कई डिब्बे

Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद के पास बुधवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हुआ, जिससे ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमाके की वजह से रेलवे ट्रैक पर करीब तीन फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया, और लगभग छह फीट लंबी पटरी को नुकसान पहुंचा है.

अधिकारियों को है इस बात का शक

अधिकारियों को शक है कि रेलवे लाइन के पास आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) या देसी बम लगाया गया था, जो रिमोट कंट्रोल से उड़ाया गया. हालांकि कोई घायल या मौत की सूचना नहीं है और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. रेलवे विभाग ने कहा है कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

बीआरजी ने ली जिम्मेदारी

बलोच अलगाववादी संगठन बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन के प्रवक्ता दोस्तीन बलोच ने एक बयान में कहा कि आज के हमले में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरे. जाफर एक्सप्रेस का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना अपने जवानों की आवाजाही के लिए करती हैय भविष्य में हमारे हमले और भी ज़्यादा गंभीर होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और हम ऐसे हमले तब तक करते रहेंगे जब तक बलोचिस्तान को आज़ादी नहीं मिलती. उन्होंने यह भी बताया कि यह धमाका जैकबाबाद के मवेशी बाजार के पास किया गया था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से यात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, सुरक्षित बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और अपना सामान इकट्ठा कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब *जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है.

मार्च 2025 में, बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने क्वेटा के पास इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. इस घटना में सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और 24 से ज्यादा सुरक्षा जवानों की हत्या कर दी गई थी.

Trending news

;