Maner Sharif Sufi Mahotsav: मनेर शरीफ दरगाह परिसर में 'सूफी महोत्सव 2025' का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए और उन्होंने मनेसर की धरती को पावन और ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज सूफियों के योगदान को सीखता है.
Trending Photos
Bihar News Today: राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक मनेर शरीफ दरगाह परिसर में 'सूफी महोत्सव 2025' का भव्य आयोजन किया गया. यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की दरगाह के प्रांगण में बिहार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मुकम्मल हुआ.
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह, स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र सहित पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर रस्मी तौर पर दीप जलाकर कर इस तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया. सूफी महोत्सव के उद्घाटन के बाद जिला प्रशासन की ओर से आए सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर देश के सूफी सूफी गायक साबरी ब्रदर्स की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी.
वहीं, कई अन्य स्थानीय सूफी कलाकारों ने भी अपनी मधुर आवाज और अनूठी शैली से श्रोताओं का मन मोह लिया. महोत्सव का आगाज होते ही साबरी ब्रदर्स ने सूफी कलाम से ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए. उनकी मखमली आवाज के जादू ने पूरे प्रांगण में एक रुहानी जादू बिखेर दी. स्थानीय कलाकारों ने भी अपने गीतों से समां बांध दिया, जिससे पूरा वातावरण रुहानी रंग में रंग गया.
महोत्सव में पहुंचे एक और मशहूर सूफी गायक अमीन ब्रदर्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मखदूम की नगरी मनेर में आने का मौका मिला है. मुझे ऊपर वाले ने हुक्म दिया है, तभी मुझे गाने का यहां मौका मिला है. ऐसे मौके बहुत कम लोगों को मिलते हैं. इंसान बहुत जगह गाता है, बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म पर गाता है, लेकिन ऐसी पाक जगह पर अगर आपकी हाजिरी लग रही है, तो इससे बड़ी किस्मत की बात और नहीं हो सकती."
अमीन ब्रदर्स ने यह भी बताया कि उन्हें मनेर दरगाह में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के जरिये आयोजित सूफी महोत्सव में तीसरी बार प्रदर्शन करने का मौका मिला है, जिसके लिए उन्होंने दोनों का शुक्रिया भी अदा किया.
महोत्सव के चीफ गेस्ट के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने मनेर शरीफ को पावन और ऐतिहासिक धरती बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सूफी संतों के आदर्शों और विचारों का समाज में क्या योगदान रहा है, यह आने वाली पीढ़ी सीखती है. पर्यटन मंत्री ने ऐलान किया कि मनेर में मौजूद संगम स्थल को भी पर्यटन विभाग के जरिये विकसित किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को और बेहतर सहूलियत मिल सके.
वहीं, स्थानीय विधायक वीरेंद्र ने सूफी महोत्सव में चीफ गेस्ट के रुप में पहुंचे पर्यटन मंत्री से मनेर स्थित हल्दी संगम घाट को विकसित करने की मांग की. यह आयोजन न सिर्फ मनेर शरीफ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करता है, बल्कि सूफीवाद के शांति और सद्भाव के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.