Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2972451
Zee SalaamPhotosZaira Wasim Birthday:कश्मीर की इस एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए बॉलीवुड को मारा था ठोकर; अब किया निकाह
photoDetails0hindi

Zaira Wasim Birthday:कश्मीर की इस एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए बॉलीवुड को मारा था ठोकर; अब किया निकाह

Zaira Wasim Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम अभिनेता अमिर खान की फिल्म दंगल से फेमस हुई. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कामयाबी को त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया और अब वह पूरी तरह से इस्लामिक रूप में जीवन गुजार रही हैं. अज यानी 23 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है, इस अवसर पर हम आपको जायरा वसीम की बॉलीवुड से लेकर इस्लामिक जीवन तक का सफर बताएंगे. 

1/7

बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने भले ही इंडस्ट्री छोड़ दी हो, लेकिन उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी जो आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग में ताजा है. 23 अक्टूबर 2000 को जन्मी जायरा वसीम ने मात्र 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता से तहलका मचा दिया. कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली जायरा का असली नाम जैनब वसीम है, लेकिन दुनिया उन्हें जायरा वसीम के नाम से जानती है. उन्होंने अक्टूबर 2025 में अपनी शादी की घोषणा की है.

2/7

जायरा वसीम ने बचपन से ही कला और अभिनय में रुचि दिखाई. जायरा वसीम बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार बनी. जायरा का सफर शुरू हुआ आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से, जो चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी. इसमें उन्होंने मशहूर महिला रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया.

3/7

इस फिल्म के लिए जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा ने इंसिया का रोल किया, जो एक मुस्लिम लड़की है और सिंगर बनना चाहती है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद वह 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ दिखाई दीं. इसमें भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया.

4/7

जायरा ने इस्लाम को पूरी तरह से फॉलो करने को लेकर कहा था कि बॉलीवुड में काम करने से उनकी आस्था और इस्लामिक विश्वास पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए वे धीरे-धीरे अपने ईमान से दूर होती जा रही थीं, जो उन्हें परेशान करता था. यही मुख्य बिंदु है जहां से वह बॉलीवुड को त्यागकर इस्लाम के रास्ते पर लौट गईं. 

5/7

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, शोहरत, सफलता का जिक्र करते हुए कहा था कि कुछ साल पहले उन्होंने उनका ध्यान नाम, सफलता, पैसा इत्यादी की ओर था. उन्होंने बताया कि इन सब चीजों ने उन्हें इस्लाम से दूर कर दिया और अल्लाह की इबादत के रास्ते से भटका दिया था. इन सब चीजों का ऐहसास होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा बोल दिया और पूरी तरह इस्लाम की मान्यताओं और नियमों का पालन करने लगी. 

6/7

जायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर 2000 को कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. वह श्रीनगर के हवेलॉक रोड तंगबाग, इलाही बाग में रहती थीं. जायरा वसीम के पिता जहीर अहमद वसीम एक बैंक मैनेजर हैं और उनकी मां जरका वसीम एक स्कूल टीचर हैं.

 

7/7

जायरा वसीम ने साल 2019 में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद उन्होंने Sustenance Community नाम से एक प्लेटफॉर्म स्थापित किया, जो महिलाओं के लिए समर्पित है. यह प्लेटफॉर्म महिलाओं के सामाजिक, व्यक्तिगत विकास पर केंद्रित है.