Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2950303
Zee SalaamPhotosजवानी में सोनिया गाँधी जैसी दिखने वाली ये मुस्लिम मॉडल रह चुकी हैं मिस इंडिया; कैंसर के चौथे स्टेज से लड़ रही हैं जंग
photoDetails0hindi

जवानी में सोनिया गाँधी जैसी दिखने वाली ये मुस्लिम मॉडल रह चुकी हैं मिस इंडिया; कैंसर के चौथे स्टेज से लड़ रही हैं जंग

अभिनेत्री नफीसा अली साल 2018 से कैंसर के तीसरे स्टेज से लड़ रही हैं. हाल ही में उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में कैंसर के खिलाफ उनकी जद्दोजहद दिख रही है. इन तस्वीरों के बाद लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अभिनेत्री नफीसा अली कौन है?

1/7

नफीसा अली का जन्म 18 जनवरी 1957 को कोलकाता में एक बंगाली मुसलमान अहमद अली और एंग्लो इंडियन मां के घर हुआ था. उनके नाम एस. वाजिद अली मशहूर बांगला लेखक थे और उनकी फूफू जैबुन्निशा हमीदुल्लाह पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार रह चुकी हैं. नफीसा अली ने कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की, जो एक पोलो खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अर्जुन पुरस्कार जीता था. दोनों की दो बेटियाँ अरमाना और पिया और एक बेटा अजीत है. 

 

2/7

1980 के दशक से 1990 तक की फेमस अभिनेत्री रही है. नफीसा अली अपने प्रोफेशनल जीवन में बेहद ही कामयाब शख्सियत के तौर पर जानी जाती हैं. नफीसा अली अभिनेत्री बनने से पहले मिस इंडिया रह चुकी है. साल 1976 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मिस इंडिया बनने के बाद नफीसा अली को काफी शोहरत मिली, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से होते हुए एक्टिंग की दुनिया तक का सफर पूरा किया. 

3/7

नफीसा अली एक सफल मॉडल, अभिनेत्री के साथ-साथ एक सफल खिलाड़ी भी थीं. उन्होंने 1972 से 1974 तक राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत का मान वैश्विक पटल पर बढ़ाया.  सितंबर 2005 में, उन्हें भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी (CFSI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वह एड्स जागरूकता फैलाने वाले संगठन, एक्शन इंडिया से भी जुड़ीं हुई हैं. 

4/7

नफीसा अली ने  कई बॉलीवुड फ़िल्मों में अभिनय किया है, जिनमें शशि कपूर के साथ जुनून (1979), अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साब (1998), बेवफ़ा (2005), लाइफ इन अ मेट्रो (2007), गुज़ारिश (2010) और धर्मेंद्र के साथ यमला पगला दीवाना (2011) शामिल हैं.

 

5/7

नफीसा अली ने 2004 का लोकसभा का चुनाव भी दक्षिण कोलकाता से लड़ा था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद 5 अप्रैल 2009 को उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. नवंबर 2009 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं, लेकिन अक्टूबर 2021 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. 

6/7

कुछ दिन पहले ही, नफीसा ने अपने चल रहे कीमोथेरेपी सेशन के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि इलाज की वजह उनके बाल झड़ने लगे थे. बालों से भरी अपनी कंघी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए, उन्होंने लिखा कि ये रहे मेरे कीमोथेरेपी के बाल. उन्होंने आगे लिखा कि जल्द ही, मैं गंजा हो जाऊँगी. इससे पहले, उन्होंने एक मनमोहक पोस्ट शेयर की थी जिसमें कई तस्वीरें और वीडियो थे जिनमें उनके पोते-पोतियाँ कीमोथेरेपी की वजह से बालों के झड़ने की समस्या से निपटने में उनकी मदद करते दिखाई दे रहे थे.

7/7

नफीसा को पहली बार नवंबर 2018 में स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था. 2019 में शुरुआती तौर पर ठीक होने के बाद, उन्होंने हाल ही में बताया कि उनका कैंसर वापस आ गया है, और अब उन्होंने कीमोथेरेपी फिर से शुरू कर दी है, क्योंकि इस अवस्था में सर्जरी संभव नहीं है.