Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2958457
Zee SalaamPhotosSonakshi Sinha ने क्या अपना लिया इस्लाम? पति जहीर के साथ मस्जिद जाने पर हुईं ट्रोल
photoDetails0hindi

Sonakshi Sinha ने क्या अपना लिया इस्लाम? पति जहीर के साथ मस्जिद जाने पर हुईं ट्रोल

सोनाक्षी सिन्हा अब एक बार फिर वो लोगों की नज़रों में हैं. इसकी वजह ये है कि इन दिनों वो अबू धाबी के दौरे पर हैं जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

1/5

सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. इसकी वजह हाल ही में उनके जरिए शेयर की गई तस्वीरें हैं.

2/5

इन तस्वीरों में वह अपने पति ज़हीर के साथ अबू धाबी की मशहूर मस्जिद में घूमते हुए नजर आ रही हैं.

3/5

सोनाक्षी ने हरे रंग के दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ है. इसी बात से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

4/5

इन तस्वीरों पर सोनाक्षी ने कैफ्शन डाला है कि अब अबू धाबी में थोड़ा सुकून मिला है.

5/5

कुछ लोग इसे इस्लाम में कनवर्ट होने के साथ देख रहे हैं और चुटती लेते दिख रहे हैं कि बधाई हो सोनाक्षी कनवर्ट हो गई हैं. हालांकि काफी लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं.