Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2953904

Mumbai में शायरी, तो तमिलनाडु में प्रस्ताव का वादा; भारत में गाज़ा के लिए प्रदर्शन

Protest for Gaza in India: इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है, जिसमें कई हजार लोगों की जान जा चुकी है. इसी के मद्देनजर मुंबई और चेन्नई में प्रोटेस्ट हुए, और इजराइल के जरिए किए जा रहे नरसंहार की निंदा की गई.

Mumbai में शायरी, तो तमिलनाडु में प्रस्ताव का वादा; भारत में गाज़ा के लिए प्रदर्शन

Protest for Gaza in India: गाज़ा में जारी संघर्ष में अब तक लगभग 65,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इज़राइल के हमले लगातार जारी हैं. इस हिंसा के खिलाफ दुनियाभर में विरोध प्रदर्शनों की लहर उठ रही है, और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. मुंबई में एक विशेष आयोजन के दौरान शायरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग़ज़ा के लोगों के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की. उधर दूसरी तरफ तमिलनाडु के सीएम एमके स्टैलिन ने गाजा में हो रहे नरसंहार की निंदा की है.

मंबई में गाजा के समर्थन में शायरी

कार्यक्रम में शामिल शायरों ने अपनी शायरी के ज़रिए गाज़ा के दर्द को शब्दों में ढाला. उन्होंने इज़राइल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फिलिस्तीनी लोगों के संघर्ष को सम्मान और समर्थन देने की अपील की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गाजा में हो रही तबाही मानवता के खिलाफ अपराध है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर सक्रिय हस्तक्षेप और शांति की दिशा में ठोस कदम उठाने की गुजारिश की.

तमिननाडु सीएम का बड़ा ऐलान

उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में CPIM के जरिए किए गए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यह प्रदर्शन गाज़ा में हो रहे नरसंहार के खिलाफ आयोजित किया गया था. स्टालिन ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इज़रायल के हमलों को रोकने के लिए दखल दे और तत्काल युद्धविराम (सीज़फायर) की दिशा में कदम उठाए.

Add Zee News as a Preferred Source

विधानसभा में प्रस्ताव होगा पारित

स्टालिन ने घोषणा की कि तमिलनाडु विधानसभा 14 अक्टूबर को एक प्रस्ताव पारित करेगी, जिसमें इज़रायल के अंधाधुंध हमलों की निंदा की जाएगी और केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से गाज़ा में शांति और मानवीय सहायता बहाल करने के लिए कूटनीतिक कोशिश करे.

उन्होंने कहा, "यह प्रस्ताव तमिलनाडु की जनता की भावना को दर्शाएगा. मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल इस पर अपनी सहमति देंगे, चाहे उनके राजनीतिक मतभेद क्यों न हों."

इजराइल में बंद होने चाहिए हमले

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, "इज़रायल के लगातार हमलों ने न सिर्फ हमें, बल्कि पूरे विश्व को झकझोर दिया है. गाज़ा पर इज़रायल के अंधाधुंध हमले बंद होने चाहिए. वहां हो रहा नरसंहार खत्म होना चाहिए. हम इस अन्याय पर चुप नहीं रह सकते. यह कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं है, बल्कि एक मानवीय आंदोलन है. हम सभी गाज़ा में हो रहे नरसंहार की निंदा करते हैं और फिलिस्तीनी लोगों के साथ मानवाधिकारों की पूरी तरह से एकजुटता दिखाते हैं."

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news