Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2954207

Rakesh Tikait की मुस्लिम समाज को नसीहत, BJP के इस जाल में बिल्कुल न फंसे

Rakesh Tikait on I Love Muhammad Controversy: किसान नेता राकेश टिकैत का आई लव मुहम्मद विवाद पर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को बीजेपी के इस एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए.

Rakesh Tikait की मुस्लिम समाज को नसीहत, BJP के इस जाल में बिल्कुल न फंसे

Rakesh Tikait on I Love Muhammad Controversy: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुसलमानों को नसीहत दी है कि वह बीजेपी के जरिए फैलाए जा रहे एजेंडे में बिल्कुल न फंसे, अगर वह ऐसा करेंगे तो मुस्लिम समाज और ज्यादा पीछे जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

राकेश टिकैत का बयान आई लव मुहम्मद विवाद को लेकर सामने आया है. वह बाग़पत के दोघट कस्बे पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर शख्स किसी न किसी चीज से प्यार करता है. लेकिन, भजन और भोजन अगर अकेले में किए जाएं तो बेहतर रहता है. इनका प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा है, इसमें जितना फंसेगे, उतना ही मुस्लिम समाज पीछे जाएगा. इससे पहले आज लखनऊ में मायावती ने आई लव मुहम्मद और आई लव महादेव पर बयान दिया था और इसे राजनीति करार दिया है. मायावती ने रैली के दौरान लोगों से अपील की थी कि वह इससे दूर रहें. सुप्रीमो ने कहा था कि जो लोग शरारती तत्व होते हैं वह दूसरे धर्मों के भगवान और महापुरुषों का अपमान करते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

बरेली में आई लव मुहम्मद को लेकर विवाद

कानपुर में आई लव मुहम्मद पोस्टर लगाने के बाद एफआईआर होने से इस मुहिम की शुरुआत हुई थी. देश भर में अलग-अलग जगहों पर प्रोटेस्ट हुए. पिछले महीने बरेली में भी 'आई लव मुहम्मद' प्रोटेस्ट हुआ था. इस दौरान पुलिस के साथ झड़प का भी मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने 82 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक फेमस मुस्लिम लीडर मौलाना तौकीर रज़ा भी शामिल थे.

सपा डेलिगेशन को रोका
इस कार्रवाई का अपोज़ीशन लीडरान ने विरोध भी किया था. सपा ने एक डेलिगेशन बरेली भेजने की भी कोशिश की थी. हालांकि, उसे बीच में ही रोक दिया गया. जिस पर एमपी इकरा हसन ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में फरमान का राज चल रहा है.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news