Sambhal की जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने हिरासत में लिया, लगे गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2691098

Sambhal की जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने हिरासत में लिया, लगे गंभीर आरोप

Sambhal Jama Masjid: संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में ले लिया गया है. आरोप है कि उन्होंने 24 नवंबर को हिंसा भड़काने का काम किया था और लोगों को गलत जानकारी दी थी.

Sambhal की जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने हिरासत में लिया, लगे गंभीर आरोप

Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनको संभल हिंसा से जुड़े एक मामले में हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि जफर अली ने 24 नवंबर को हुई हिंसा में लोगों को भड़काने का काम किया था. इस दौरान उन्होंने भीड़ को भ्रमित और गलत जानकारी भी दी. पुलिस ने उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया है.

50 से ज्यादा गिरफ्तारी

पुलिस संभल हिंसा मामले में  50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जिनमें कई औरतें भी शामिल हैं. सदर जफर अली से  SIT पूछताछ कर रही है. फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस ने इलाके में फोर्स को तैनात किया है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

संभल हिंसा कब और कैसे हुई?

कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद का सर्वे कराने के आदेश दिए गए थे. उसी शाम एएसआई सर्वे करने पहुंचा था. लेकिन, किसी वजह से सर्वे पूरा नहीं हो पाया और इसके बाद 24 नवंबर को सर्वे के बाद जब एएसआई टीम मस्जिद से बाहर निकली तो पुलिस और वहां मौजूद लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी, आगजनी और गोलाबारी हुई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग जख्मी हो गए. घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामलि थे. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

इस हिंसा के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए. कहा गया कि पुलिस की गोली से ही चार लोगों की मौत हुई. हालांकि, पुलिस ने इसका खंडन किया और जांच करने की बात कही. इसके बाद से मामले में 50 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला जा चुका है और अभी भी इस हिंसा की जांच जारी है.

Trending news

;