Sambhal की जामा मस्जिद में कब होगी जुमा की नमाज? कमेटी की लोगों से बड़ी अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2679623

Sambhal की जामा मस्जिद में कब होगी जुमा की नमाज? कमेटी की लोगों से बड़ी अपील

Sambhal: संभल की जुमा मस्जिद में नमाज के वक्त का ऐलान कर दिया गया है. कमेटी ने ऐलान किया है कि जुमा की नमाज दोपहर 2:30 पर अदा की जाएगी. पूरी खबर पढ़ें.

Sambhal की जामा मस्जिद में कब होगी जुमा की नमाज? कमेटी की लोगों से बड़ी अपील

Sambhal: संभल की जामा मस्जिद में जुमा की नमाज को लेकर काफी दिनों से विवाद हो रहा था. अब मस्जिद इंतेजामिया ने जुमा की नमाज का वक्त जारी कर दिया है और अपील की है कि आपस में भाईचारा बनाए रखें और किसी भी तरह की दिक्कत पेश आने पर पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दें.

संभल की जामा मस्जिद में कब होगी नमाज?

14 तारीख को होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में कमेटी ने जुमा की नमाज का वक्त दोपहर 2:30 कर दिया है. कमेटी के सदर जफर अली ने बताया कि बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, शहर में शांति, अमन, भाईचारा व सौहार्द को ध्यान रखते हुए यह तय किया गया है कि जुमा की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी.

लोगों से की ये अपील

उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि हिंदू संप्रदाय बिना किसी झिझक के और गर्व के साथ अपना त्यौहार मना सकें. इसके साथ ही मुस्लिम समाज की भी जुमा की नमाज ज़ाया न हो. सदर जफर अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों से अपील की है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें. अगर कोई परेशानी होती है तो इसके बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी दें.

क्यों हो रहा है इतना विवाद?

बता दें, संभल की शाही मस्जिद में सर्वे के बाद हिंसा हुई थी. इसी के बाद से ही संभल को लेकर प्रशासन खास एहतियात बरत रहा है. जुमा और होली एक ही दिन होने की वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हाल ही में संभल के सीओ ने बयान जारी करते हुए लोगों से आपसी भाईचारे की अपील की थी. हालांकि उनके एक बयान को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.

संभल के सीओ का बयान, हुआ विवाद

संभल के सीओ ने कहा था कि साल में 52 बार जुमा आता है और होली साल में एक बार आती है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को रंगो से परहेज है वह अपने घरों से बाहर न निकलें और घरों में ही नमाज अदा करें. उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था और इसे सियासत से जोड़कर देखा गया था.

Trending news