'संभल पुलिस की न खुल पाए पोल पट्टी, इसलिए जफर अली को किया गिरफ्तार', बड़े भाई का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2691301

'संभल पुलिस की न खुल पाए पोल पट्टी, इसलिए जफर अली को किया गिरफ्तार', बड़े भाई का बड़ा दावा

Zafar Ali Detained: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने सुबह 11 बजे हिरासत में ले लिया था. पुलिस का आरोप है कि जफर अली ने अफवाह फैलाई थी, जिसकी वजह से हिंसा हुई. इस बीच जफर अली के बड़े भाई ने संभल पुलिस पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं.

'संभल पुलिस की न खुल पाए पोल पट्टी, इसलिए जफर अली को किया गिरफ्तार', बड़े भाई का बड़ा दावा

Sambhal Jama Masjid: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिए जाने के बाद एसआईटी की टीम उनसे थाने में लगातार पूछताछ कर रही थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने संभल प्रशासन पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. 

सदर के बड़े भाई के मुताबिक शाही जामा मस्जिद के सदर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की थी और पुलिस की गोली से 4 लोगों की मौत हुई है. यह बयान कल यानी 24 मार्च को न्यायिक जांच आयोग के सामने दर्ज होना था. इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जानें सदर के भाई ने क्या कहा?
थाने पहुंचे जफर अली के बड़े भाई ने पुलिस पर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्हें 24 मार्च को न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान दर्ज कराना था, इसलिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और जानबूझ कर जेल भेज रही है. कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने पिछली बार बयान दिया था कि पुलिस ने लोगों पर गोली चलाई थी, इसीलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है. वह आज भी अपने बयान पर कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे.

4 लोगों की मौत
गौरतलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर को पुलिस ने सुबह 11 बजे हिरासत में ले लिया था. पुलिस का आरोप है कि जफर अली ने अफवाह फैलाई थी, जिसकी वजह से हिंसा हुई. इस मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. दरअसल, शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस दौरान मस्जिद के सदर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस ने लोगों पर गोली चलाई थी, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. इस बयान के बाद सदर काफी चर्चा में रहे थे.

Trending news

;