Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2671169

Shami Trolled: मोहम्मद शमी रोजा न रखने पर हुए ट्रोल, हिमायत में उतरा MCA

Shami Trolled: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर ट्रोल किया जा रहा है. अब उनकी हिमायत में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन आया है. पूरी खबर पढ़ें,

Shami Trolled: मोहम्मद शमी रोजा न रखने पर हुए ट्रोल, हिमायत में उतरा MCA

Shami Trolled: रमजान का महीना चल रहा है और टीम इंडिया टूर्नामेंट में बिजी है. इस सब के बीच मोहम्मद शमी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. वजह है उनका रोजा न रखना. मोहम्मद शमी को मुस्लिम धर्म गुरू कह रहे हैं कि वह रोजे का पालन करें. लेकिन, अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और सोशल मीडिया पर लोग शमी के समर्थन में उतर गए हैं.

शमी की हिमायत में उतरा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन

महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के चीफ रोहित पवार ने कहा है कि मोहम्मद शमी ने देश को प्राथमिकता दी है उनका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हर किसी का बॉडी टाइप अलग होता है, अगर शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रींक पी रहें है ताकि अच्छा परफॉर्म कर पाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है. शमी इस्लाम का सम्मान करतें है लेकिन देश पहले होता है. हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं.

शमी का वीडियो वायरल

बता दें, मोहम्मद शमी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह स्टेडियम के साइड में खड़े होकर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था. लोग उन्हें इस बात पर ट्रोल करने लगे थे कि उन्हें रोजा रखकर खेलना चाहिए.

Add Zee News as a Preferred Source

लोगों ने दिए उदाहरण

लोगों ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को उदाहरण देने शुरू कर दिए थे. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला से लेकर बास्केट बॉल के मुस्लिम खिलाड़ियों का यूजर्स ने उदाहरण दिया था. वहीं एक धड़ा यह भी कहता नजर आया था कि अगर वह रोजना नहीं भी रख रहे हैं तो यह उनका ज़ाती मामला है.

क्या बोले थे मुस्लिम उलेमा?

मोहम्मद शमी पर बोलते हुए मुस्लिम उलेमा मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा कि वह शरियत की नजर में मुजरिम हैं. उन्होंने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है. मैं इनको नसीहत देना चाहता हूं कि जो इस्लाम के फराइज हैं. उनका यह जरूर पालन करें.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news