AU Professor Controversial Post: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया, अब AU के एक प्रोफेसर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विवादित बयान दिया है.
Trending Photos
Haryana News Today: हरियाणा के सोनीपत जिले के राई में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' और सेना की महिला अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस संबंध में डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रोफेसर अली खान के गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अब प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस पांच दिन की रिमांड की मांग करेगी. प्रोफेसर के खिलाफ पहला केस गांव जटेड़ी के सरपंच की शिकायत पर दर्ज किया गया था.
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 197, 152 और 299 के तहत केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर की गई पोस्टों के चलते यह कार्रवाई की गई है.
दूसरा मामला हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है. इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित टिप्पणी करने और आयोग के नोटिस की अनदेखी करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने BNS की धारा 353, 79, 152 और 169(1) के तहत केस दर्ज किया है.
डीसीपी कादियान ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और प्रोफेसर अली से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रही गतिविधियों पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि सार्वजनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले व्यक्तियों की भूमिका पर भी गंभीर चर्चा को जन्म दिया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कुछ अराजक तत्वों ने विवादित टिप्पणियां की हैं, जिन पर उचित कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी ऊलजलूल बातें लिखी हैं, जिन्हें हटा दिया गया और उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
कुछ नेताओं ने भी महिला सैन्य अधिकारियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर देश में एक नई बहस छिड़ गई है. लोग ऐसे नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय फौज की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी. कोर्ट की तीखी टिप्पणी और लोगों के भारी विरोध का विजय शाह पर कोई फर्क नहीं पड़ा.