Trending Photos
Ujjain News Today: मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म करने वालों के रैकेट का पर्दाफाश किया है. आरोपी पहले नाबालिग युवतियों और महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे, फिर धीरे-धीर उनका भरोसा जीतकर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे. इसके बाद आरोपी इन्हीं वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते थे.
यह पूरा मामला धर्मनगरी उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र का है. नागदा पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार है. पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य के लिए और समाज को संदेश देने के उद्देश्य से गिरफ्तार बदमाशों की सड़क पर परेड निकाली.
इस संबंध में एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि बुधवार रात एक युवक और युवती बाइक पर दिखाई पड़े. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. उन्होंने बताया कि पीछा करने पर युवक के जेब से मोबाइल और पेन ड्राइव गिर गई, जिसे जब्त कर जब जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल के मुताबिक, जांच में पता चला है कि यह संगठित गैंग है, जो युवतियों को फंसाकर उनका यौन शोषण करता था.
एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में तीन अलग-अलग मामलों में गैंगरेप, रेप और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले मामले में आरोपियों में सुफियान पिता शकील, अरुण पिता मुकेश, उस्मान, वीरू पिता देवीलाल और एक नाबालिग शामिल है, जिसपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मयूर खंडेलवाल ने बताया कि दूसरे प्रकरण में सुफियान, सोहेल और अरुण पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि तीसरा प्रकरण में सुफियान, सोहेल उस्मान और रोहित पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी खंडेलवाल के मुताबिक, गुरुवार को आरोपी चंबल नदी किनारे से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में से कई को पत्थरों में गिरने से चोटें भी आईं हैं.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कान पकड़वाकर सड़क पर परेड निकाली. इस दौरान आरोपी चिल्ला रहे थे, 'सारी लड़कियां हमारी मां-बहन हैं.' इस अमानवीय कृत्य के लिए और समाज को खास संदेश देने के मकसद से आरोपियों की निकाली गई परेड की लोगों ने जमकर तारीफ की.
पुलिस आरोपियों को लेकर जिस रास्ते परेड कराते हुए निकल रही थी, वहां इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जा रही थी. एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्रवाई एक बड़े ब्लैमेलिंग नेटवर्क के खिलाफ की गई है, फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच जारी है और दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.