Jamia की उमैमा बानो ने 10वीं में 96.4 फीसद किए हासिल, एंट्रेंस एग्जाम में भी किया था कमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2761627

Jamia की उमैमा बानो ने 10वीं में 96.4 फीसद किए हासिल, एंट्रेंस एग्जाम में भी किया था कमाल

JAMIA TOPPER'S: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है, जिसमें सीतापुर की बेटी उमैमा बानो ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपनी मेहनत से सभी सब्जेक्ट में 90% से ज्यादा नंबर हासिल किया है, जिसके बाद उनका नाम टॉप 10 में शामिल हो गया है. 

 

Jamia की उमैमा बानो ने 10वीं में 96.4 फीसद किए हासिल, एंट्रेंस एग्जाम में भी किया था कमाल

JAMIA TOPPER'S: जामिया मिल्ल्यिा इस्लामिया ने बुधवार यानी कि 14 मई को 12वीं के और जुमेरात यानी कि 15 मई को 10वीं का  रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर-प्रदेश के सीतापुर की बेटी उमैमा बानो ने टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. इसके साथ ही हम आपको बता दें कि इस साल 10वीं क्लास में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को वीसी प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रर प्रोफेसर ने जारी किया है. इस रिजल्ट में सीतापुर के एक छोटे से गांव सदरावां की रहने उमैमा बानो ने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कराया है. कमाल अहमद की बेटी उमैमा ने 10वीं में 96.4% फीसद हासिल किया है.

हर सब्जेक्ट में शानदार नंबर 
उमैमा ने अपनी कड़ी मेहनत और चाहत से यह बता दिया है कि एक छोटे गांव से आने वाला स्टू़डेंट भी अपनी मेहनत और लगन ने बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. उमैमा ने सभी सब्जेक्ट में बेहतरीन नंबर हासिल किए हैं. उनको हिन्दी में 97%, इंग्लिश में 98%, मेथ्स में 99%, साइंस में 93%, सोशल साइस में 95%, उर्दू में 96% और इस्लामियत में 95% मिले हैं. 

ऑल इंडिया में 45वीं रैंक 
उमैमा के पिता एक प्रवाइेट इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल है. उमैमा यहां अपनी पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहती है. उमैमा ने 8वीं तक की पढ़ाई मूहमूदाबाद के 'न्यू विजन पब्लिक इंटर कॉलेज' से की है. इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 45वीं रैंक हासिल कर दाखिला लिया. रिजल्ट जारी होने के बाद उमैमा के परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. सभी लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. उमैमा ने अपनी इस कड़ी मेहनत से सिर्फ अपने पिता और परिवार का नहीं, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है.  

Trending news

;