Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया के जिरए प्यार में पड़कर पांच बच्चों की माँ ने अपने पति को छोड़ दिया और धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेमी अजहर को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक पांच बच्चों की माँ ने प्रेमी अजहर के प्यार में पड़कर अपने पति को छोड़ दी. पाँच बच्चों की माँ ने प्यार के लिए हिंदू धर्म को छोड़कर मुसलमान हो गई और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया साथ ही अपने तीन बच्चों को भी नमाज पढ़वाना शुरू कर दिया. वहीं, पीड़ित पति ने पुलिस थाने में जानकर पूरे मामले की जानकारी दी.
पीड़ित पति भानु प्रताप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और प्रेमी अजहर के घर पर छापेमारी करके पीड़ित की पत्नी और उसके तीन बच्चों को थाने लाया. साथ ही अजहर को मौके से गिरफ्तार करके कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 साल पहले उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर शाइस्ता नाम की एक मुस्लिम महिला से दोस्ती की. शाइस्ता के जरिए ही उसकी पत्नी और अजहर की मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात प्यार में बदल गई और वह औरत अपने पति को छोड़कर अजहर के साथ चली गई.
पीड़ित पति भानु प्रताप ने अजहर पर लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले पर अजहर और उसकी प्रेमिका का कोई बयान सामने नहीं आया है. पीड़ित पति ने बताया कि वह रोजगार के लिए घर से बाहर रहता था, क्योंकि उसके पांच बच्चों थे और वह सभी को अच्छी तरीके से परवरिश करना चाहता था. लेकिन पति के पीठ पीछे पत्नी ने अजहर नाम के एक मुस्लिम युवक से अवैध संबंध स्थापित कर लिया. अब पुलिस आरोपी अजहर को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि भारत में लव जिहाद के नाम पर खूब राजनीति हो रही है. इस घटना पर भी राजनीति होने की आशंका है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिंदूवादी संगठन के लोग मुस्लिम युवकों पर लव जिहाद के आरोप लगाते रहते हैं. कई राज्यों में लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून भी बनाए गए हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam