पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालकर बुरा फंसा उस्मान, पुलिस की गिरफ्त में आते ही लगाए ये नारे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2762280

पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालकर बुरा फंसा उस्मान, पुलिस की गिरफ्त में आते ही लगाए ये नारे

UP Viral Video: बागपत जिले के एक युवक की वायरल वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वीडियो में आरोपी ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखा था. फिलहाल बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. 

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Baghpat News Today: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी की पुलिस हिरासत की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसे भारत माता की जयकारे और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते हुए सुना जा सकता है. 

दरअसल, यह पूरा मामला बागपत जिले के दोघट पुलिस थाने का है. दोघट थाना क्षेत्र के नंगला कनवाड़ा गांव के रहने वाले उस्मान ने कई दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में उसने लिखा,"मुझे घमंड इस बात का है कि मैं हिंदुस्तान में रहकर भी पाकिस्तान का सपोर्ट करता हूं.

संगीन धाराओं दर्ज किया मुकदमा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया. चार दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अमित चौधरी तमेलागढ़ी की तहरीर पर पुलिस ने दोघट थाने में देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उस्मान मुंबई भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उस्मान को धर दबोचा और उसके फरार होने के मंसूबे पर फानी फेर दिया.  दोघट थाने की पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है. 

'पोस्ट डालने का है पछतावा'

आरोपी उस्मान ने पुलिस को बताया कि उसका अपने देश हिंदुस्तान के खिलाफ कोई गलत शब्द कहने का इरादा या मंशा नहीं थी. यह पोस्ट गलती से डाली गई थी. उस्मान ने कहा, "जिसका उसे पछतावा हो रहा है. उसने इसको लेकर वीडियो भी बनाई थी, जिसे उसने व्हाट्सऐप ग्रुम में डाला था." 

आरोपी उस्मान की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में उसे हाथ जोड़कर कह रहा है कि "भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा." इसमें वह आगे कह रहा है, "पाकिस्तान मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद रहेगा. भारत माता की जय. जय हिंद, जय भारत." 

पिस्टल वाली तस्वीर वायरल

आरोपी युवक की सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल लिए तस्वीर भी वायरल हो रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी उस्मान ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर जो पिस्टल दिखाई जा रही है, वह प्लास्टिक का खिलौना था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.  

ये भी पढ़ें: श्रम के वेश में घुसपैठ, नूंह में ईंट भट्टे से 23 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 

Trending news

;