Uttarakhand Hindu Muslim Controversy: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में धार्मिक पहचान के आधार पर मुस्लिम समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हल्द्वानी में हिंदूवादी संगठन के एक नेता ने कई दुकानों से जबरन साइनबोर्ड बदलवा दिए और मुस्लिम धमकी देने अपनी पहचान न छिपाने की नसीहत दे डाली.
Trending Photos
Haldwani Hindu Muslim News: उत्तराखंड में मुसलमानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसी तरह के एक और मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां एक हिंदूवादी नेता ने विवादित बयान दिया. इतना ही नहीं हिंदूवादी नेताओं कुछ दुकानों से जबरन साइनबार्ड भी बदलवा दिया. हिंदूवादी नेता के जरिये सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह पूरा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले का है. हिंदूवादी नेता विपिन पांडे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि "भगवान नहीं, अपने अल्लाह के नाम पर काम करें." विपिन पांडे ने कहा हल्द्वानी में हर व्यापारी का स्वागत है, लेकिन अपनी वास्तविक पहचान के साथ.
हिंदूवादी नेता ने जबरन हटाए साइनबोर्ड
इस मौके पर हिंदूवादी नेता विपिन पांडे ने अपने समर्थकों के साथ कई दुकानों के साइनबोर्ड भी बदलवा दिए. विपिन पांडे ने ऐसा करने को लेकर कहा, "हमें पता होना चाहिए, हमारा दुकानदार किस धर्म का है. यह इसलिए है कि बहुत दिनों से खबर आ रही है कि ब्रेड में थूक दिया, जूस में थूक दिया."
विपिन पांडे के मुताबिक, हमें पता होना चाहिए कि जो सामान खरीदकर भगवान को चढ़ा रहे हैं, वह हिंदू धर्म के मुताबिक है या नहीं. हिंदूवादी नेता पांडे ने कहा कि कुछ लोग हिंदू नाम को अपने बिजनेस में इस्तेमाल कर रहे हैं. कमोबेश 'साईं स्वीट्स का हाल तो यही था.'
मुस्लिमों ने बयां किया दर्द
हल्द्वानी में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कई लोग सालों से यहां बिजनेस कर रहे हैं. उनका कहना है कि आज से 20 साल पहले जब उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया था, तब इस तरह की दिक्कत किसी को नहीं थी. उन्होंने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर सवाल किया कि "आज इस देश में क्या हो रहा है."
मुस्लिम समुदाय के एक व्यापारी ने कहा, "अगर किसी को पहचान पूछने का अधिकार है तो वह प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को है. वह किसी से भी अपनी पहचान दिखाने के लिए कह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, "किसी भी आम आदमी को यह हक नहीं है कि वह एक दूसरे से उसकी पहचान बताने के लिए जबरन मजबूर करे."
हल्द्वानी मेयर ने बताई साजिश
हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इस मौके पर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि एक मिशन के तहत पहाड़ों में बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट खोलकर एक साजिश की जा रही है. अब जब प्रशासन की छापेमारी हो रही है तो अवैध और गलत कामों खुलासा हो रहा है. गजराज सिंह बिष्ट ने कहा, "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू- कानून लागू किया है, जिसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को मिलने वाला है."
ये भी पढ़ें: बहराइच: मुस्लिम आस्था पर पुलिस का पहरा; जायरीन को रोकने के लिए छावनी में बदली गाजी मियां के दरगाह