Uttrakhand News: देहरादून अवैध करार दिए गए मदरसों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत अबतक ११ मदरसों को सील कर दिया गया है, और कई मदरसों को तोड़ दिया गया है. सोमवार को देहरादून के सहसपुर में एक मदरसा को सील का दिया गया.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से मदरसों को गैर- कानूनी बताकर मदरसे तोड़े और सील किये जा रहे हैं, और संचालकों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज किये जा रहे हैं. अब तक 11 मदरसे सील किए जा चुके हैं. सोमवार को देहरादून के सहसपुर थाना इलाके में कथित अवैध मदरसों के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सहसपुर में प्रशासन की एक संयुक्त टीम द्वारा इन मदरसों के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है. सोमवार को प्रशासन ने सहसपुर इलाके में एक कथित अवैध मदरसे को सील कर दिया. प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
किराए के कमरों में चलाया जा रहा था मदरसा
बताया जा रहा है कि इस मदरसे को एक घर के किराए के कमरों में चलाया जा रहा था. इस मदरसे के खिलाफ यह कार्रवाई शिक्षा विभाग, तहसीलदार, अल्पसंख्यक विभाग, एमडीडीए और पुलिस की एक बड़ी टीम की मौजूदगी में की गई. पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती कर रखी थी. ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो और कार्रवाई पूरी तरह से शांतिपूर्वक पूरी हो सके. कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में मकामी लोग भी मौके पर मौजूद थे. मकामी प्रशासन की मानें तो ये अवैध मदरसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे, और इस वजह से यहाँ पढने वाले बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से संबंधित कई चिंताएं पैदा हो रही थीं. अवैध मदरसों को बंद करने के इस मुहिम का मकसद बच्चों को बेहतर और सुरक्षित माहौल में तालीम देना है. इस मुहिम के तहत अब तक 11 मदरसों को सील किया जा चुका है.
गौरतलब है कि मदरसा सीलिंग की कार्रवाई करने के दौरान मकामी इंतजामिया बड़ी सर्तकता बरत रहा है. पिछले महीने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में एक कथित अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पर मकामी लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam