MP Gau Rakshak Violence: देश में कथित गौरक्षा के नाम पर लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. हालिया दिनों विदिशा में कथित गौरक्षकों ने जुनैद खान और अरमान नाम के मुस्लिम नौजवानों की बेरहमी से पिटाई, जिसमें जुनैद की मौत हो गई. इसको लेकर सभी समुदाय के अमन पसंद लोगों में काफी नाराजगी है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर कथित हिंदू संगठनों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. मुसलमानों के साथ दूसरे समुदाय के अमन पंसद ने लोगों ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है.
कथित गौरक्षा के नाम पर मुस्लिम समुदाय को निशान बनाए जाने के आरोप पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. VHP ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गाय हमारी आस्था का प्रतीक है, गाय की रक्षा के लिए चाहे जिस हद तक जाना पड़े, हम जाएंगे. जुनैद खान की हत्या को जायज ठहराते हुए VHP ने कहा कि उन्हें गौ पालक बताना बंद किया जाना चाहिए.
मध्य प्रदेश जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नायब सदर मौलाना गाजी वली अहमद चिश्ती ने कथित गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों के साथ मारपीट और हिंसा की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "हमें ये साफ कर देना चाहते हैं कि जुनैद की हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश का मामला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी मॉब लिंचिंग है. फिर भी प्रशासन सिर्फ तीन आरोपियों को मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर रहा है, क्या इसी को न्याय कहते हैं?"
गाजी वली अहमद चिश्ती ने आगे कहा, "हमें बेहूदगी और बगावत के लिये मजबूर किया जा रहा है." उन्होंने मोहन यादव सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर शासन-प्रशासन ने इस बार भी चुप्पी साधे रखी, तो यह चुप्पी आने वाले वक्त में कई और जुनैद को निगल जाएगी. यह कथित गौरक्षक बाहरी आतंकियों से ज्यादा देश के लिए खतरनाक हैं."
मौलाना गाजी वली अहमद चिश्ती के बयान पर मुस्लिम समुदाय और दूसरे समुदाय के अमन पसंद लोगों ने सहमति जताई है. भोपाल के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा, "गौरक्षक मुसलमानों को लगातार निशाना बना रहे हैं. उन्हें पीट-पीट कर मार देते हैं. इसको लेकर मुसलमानों और दूसरे समुयाद के शांति पसंद लोगों में काफी नाराजगी है." उन्होंने कहा, "गौरक्षक बाहरी आतंकियों से ज्यादा खतरनाक हैं, क्योंकि बाहरियों से लड़ा जा सकता है पर इनसे लड़ना आसान नहीं है."
भोपाल के ज्यादातर लोगों की मांग है कि इस समस्या को हल करने का सबसे आसान तरीका है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए. राष्ट्रीय पशु घोषित होने पर इसके नाम पर होने वाला आतंक पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि राष्ट्रीय पशु घोषित होने के बाद गाय के साथ अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो देशद्रोही माना जाएगा. गौरक्षक देश में बांटने का काम कर रहे हैं, हिंदू मुसलमानों को लड़ा रहे हैं.
दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के सहमंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने धमकी देते हुए कहा, "गाय हमारी आस्था का सवाल है. गाय का अवैध परिवहन या गौकशी किसी भी कीमत पर नही होने देंगे. इसको रोकने के लिए हमें जिस हद तक जाना होगा, हम जाएंगे." जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा, "मुस्लिम समुदाय जुनैद को गौ पालक बताना बंद करे."
VHP नेता जितेंद्र सिंह चौहान ने जुनैद खान और अरमान के साथ हुई हिंसा और हत्या को जायज ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि इससे पहले भी अवैध गौ परिवहन की एफआईआर जुनैद पर दर्ज हैं. मौलाना गाजी वली अहमद चिश्ती के बयान पर विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के सहमंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा, "धर्म के आधार पर चिश्ती पाकिस्तान बना चुके हैं."
ये भी पढ़ें: अजमेर की गलियों में मोहर्मर की गूंज; गम-ए-हुसैन पर बोहरा समाज की मोबाइल से दूरी, कारोबार रहेंगे बंद