इजरायल-हमास जंग से तबाही, 2100 लोग मारे गए, गाजा की ढाई लाख आबादी घर छोड़ने को मजबूर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1910905

इजरायल-हमास जंग से तबाही, 2100 लोग मारे गए, गाजा की ढाई लाख आबादी घर छोड़ने को मजबूर

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास की जंग में अब तक 2100 लोग मारे गए हैं. गाजा में 5 हजार लोग घायल हुए हैं. यहां बिजली नहीं है. पीने के लिए साफ पानी भी नहीं है. 

इजरायल-हमास जंग से तबाही, 2100 लोग मारे गए, गाजा की ढाई लाख आबादी घर छोड़ने को मजबूर

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के दरमियान जंग और तेज होती जा रही है. दोनों तरफ से एक दूसरे पर जबरदस्त हमले किए जा रहे हैं. इस वजह से दोनों के दरमियान बातचीत होने और जंग रुकने के आसार नहीं हैं. हमास की तरफ से पहले हमला किए जाने के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की है. इसके नतीजे में इजरायल और गाजा दोनों तरफ के कम से कम 2100 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

2100 लोगों की गई जान

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक हमास के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दोनों तरफ हो रहे हमले में तकरीबन 2100 लोगों की मौत हो चुकी है. हमास का कहना है कि इजरायलियों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है, यह हमले इसका बदला है. इसके उलट इजरायल गाजा में हमास की मौजूदगी को मिटाना चाहता है. 

गाजा में 5 हजार लोग घायल

बीबीसी ने इजरायली फौज के हवाले से लिखा है कि उसने गाजा की सीमा पर 3 लाख जवानों को तैनात किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5 दिनों की जंग में इजरायल के 1200 लोग मारे गए हैं जिसमें 155 सैनिक शामिल हैं. गाजा में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले में गाजा के 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में जितने लोग मारे गए हैं उनमें 260 बच्चे, 230 औरतें और 6 डॉक्टरों की मौत हुई है. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह मिलिशिया पर भी हमला किया है. 

मार्केट से खत्म हुआ जरूरी सामान

हमास के हमले के बाद इजरायल ने जब कार्रवाई करने की बात कही तो गाजा की मार्केट से सामान गायब. इसकी वजह यह है कि जब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई के बारे में कहा तो मकामी लोग सामान लेने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ पड़े. अब गाजा की मार्केट में सामान नहीं है. UN की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ग्रुपों की जंग में गाजा के आम लोगों की जिंदगी खराब हो गई है. गाजा में ढाई लाख लोग पलायन करने को मजबूर हैं. 

एक अस्पताल में 800 लोगों की मौत

हमले के बाद गाजा की परेशानी का इंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां के एक अस्पताल में 850 लोगों की मौत हो गई है. जबकि यहां 4 हजार से ज्यादा घायल लोग इलाज के लिए पहुंचे हैं. गाजा में इजरायल ने बिजी सप्लाई बंद कर दी है. इससे यहां अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है. यहां जेनेरेटर से काम चलाना पड़ रहा है. यह चंद घंटे और चलेगा. अस्पताल के अफसरों का कहना है कि जंग में एंबुलेंस को निसाना बनाया गया है. यहां लोगों को साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा है. 

Trending news