भूलकर भी न करें इस मुस्लिम देश की यात्रा वरना, भारत सरकार जब्त कर लेगी आपका पासपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2557324

भूलकर भी न करें इस मुस्लिम देश की यात्रा वरना, भारत सरकार जब्त कर लेगी आपका पासपोर्ट

Indian Passport: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में सदस्य के रिटेन सवाल के जवाब में कहा कि 579 पासपोर्ट में से 269 पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं.  सेंट्रल गवर्नमेंट ने शुक्रवार को संसद में बताया कि यमन की की यात्रा पर लगे बैन के बाद भी वहां की यात्रा करने के लिए इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने  579 पासपोर्ट जब्त किए थे . 

भूलकर भी न करें इस मुस्लिम देश की यात्रा वरना, भारत सरकार जब्त कर लेगी आपका पासपोर्ट

Delhi News: सेंट्रल गवर्नमेंट ने शुक्रवार को संसद में बताया कि यमन की की यात्रा पर लगे बैन के बाद भी वहां की यात्रा करने के लिए  इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने  579 पासपोर्ट जब्त किए हैं. सेंट्रल ने बताया कि यमन की यात्रा पर लगे बैन का उल्लंघन करते हुए पिछले कुछ सालों में वहां की यात्रा करने वाले 579 भारतीय नागरिकों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं, जो  देशभर के अलग-अलग पासपोर्ट दफ्तरों से आज की तारीख तक जब्त किए हैं.

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में सदस्य के रिटेन सवाल के जवाब में कहा कि 579 पासपोर्ट में से 269 पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं. दरअसल, लिखित सवाल उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार ने इस बात पर ध्यान दिया है कि इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने यमन, ईरान, इराक आदि मुल्कों की यात्रा के लिए कई व्यक्तियों के पासपोर्ट जब्त किए हैं और अगर हां, तो जब्त और जारी किए गए पासपोर्टों की देश में और राज्यवार तादाद के साथ इसका ब्यौरा क्या है? और, रोके गए हुए पासपोर्ट जारी करने के लिए क्या मानदंड तय किए गए हैं. 

इसके जवाब में सिंह ने कहा, "भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन सं 11/2005 के तहत लगाए गए यमन यात्रा बैन का उल्लंघन करते हुए पिछले कुछ सालों में यमन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के पासपोर्ट जब्त किए जाने के मामले सामने आए हैं." उन्होंने कहा कि यमन में ‘नाजुक सियासत और सिक्योरिटी स्टेटस’ के मद्देनजर वहां की यात्रा पर बैन लगाया गया है.

मंत्राललय ने जब्त पासपोर्ट को जारी करने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन अब भी लागू है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये नोटिफिकेशन प्रावधानों के तहत, यात्रा प्रतिबंध के बावजूद यमन की यात्रा के लिए पूरे भारत में पासपोर्ट दफ्तरों में अब तक 579 पासपोर्ट जब्त किए गए हैं. हालांकि, इनमें से 269 पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पासपोर्टों की जब्ती और उन्हें जारी करना एक सतत प्रक्रिया है. सिंह ने कहा कि नौकरी की मजबूरी या यात्रा बैन की अनदेखी की वजह से यमन की यात्रा करने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए सरकार ने पासपोर्ट जारी करने वाले सभी अफसरों को दिशानिर्देश जारी किए हैं कि वे अलग-अलग मामलों के आधार पर पासपोर्ट जारी करें.

जब्त पासपोर्ट कहां से और कैसे मिलेगा?
उन्होंने कहा कि ऐसे जब्त किए गए पासपोर्टों को जारी करने के संबंध में आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय द्वारा लिया जाता है और इसकी सूचना पासपोर्ट जारी करने वाले अथॉरिटी को दी जाती है. सिंह ने कहा, "कोई भी भारतीय नागरिक, जिसका पासपोर्ट यात्रा बैन के बावजूद यमन की यात्रा के लिए जब्त कर लिया गया है, पासपोर्ट जारी करने के लिए अनुरोध के साथ संबंधित पासपोर्ट जारी करने वाले अथॉरिटी से कॉन्टैक्ट कर सकता है."

 

Trending news