Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2629233

हमास का बड़ा खुलासा! 47 नहीं 61 हजार लोगों की गई जान; गाजा के लिए लगाई गुहार

Hamas: गाजा में जंग रुकने के बाद भी हालात बहुत खराब हैं. हमास ने इस इलाके को 'आपदा क्षेत्र' घोषित किया है. हमास का कहना है कि यहां 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 14 हजार लोग मलबे में दबे हैं.

हमास का बड़ा खुलासा! 47 नहीं 61 हजार लोगों की गई जान; गाजा के लिए लगाई गुहार

Hamas: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा पट्टी को "आपदा क्षेत्र" घोषित किया है और कहा है कि यहां भयानक तबाही हो रही है, जिससे 24 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी को खतरा है. इस विनाश से सभी मौजूदा संसाधन खत्म हो चुके हैं. हमास के मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा में 61,709 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें से 47,487 की अस्पतालों में मौत की तस्दीक हो चुकी है, जबकि 14,222 लोग मलबे में लापता हैं. बयान में यह भी कहा गया कि जख्मियों की तादाद 111,588 तक पहुंच चुकी है.

34 अस्पतालों और 80 केंद्रों को बंद करना पड़ा
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जंग की वजह से 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. इनमें से कई को बार-बार भागने की हालत का सामना करना पड़ा है. कार्यालय ने बताया कि जंग में 450,000 घरों को नुकसान हुआ, जिनमें से 170,000 पूरी तरह से खत्म हो गए. इस जंग ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को भी बुरी तरह प्रभावित किया, जिसकी वजह से 34 अस्पतालों और 80 स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू के नहीं चल रहे हैं अच्छे दिन , जाएंगे जेल? बीवी के खिलाफ भी जांच शुरू

Add Zee News as a Preferred Source

खाने-पीने और दवाओं की कमी
बयान में बताया गया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार इलाकों के नुकसान की वजह से 50 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ है. बयान में चेतावनी दी गई कि गाजा में चल रही इजरायली नाकाबंदी की वजह से हालात और खराब हो रहे हैं, जिससे खाने, पानी और दवाइयों की कमी हो गई है और सैकड़ों हजारों लोगों की जान खतरे में है. इसने संयुक्त राष्ट्र और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से तुरंत मदद भेजने और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुजारिश की है. 

घर लौट रहे थे गाजा के लोग
कार्यालय ने इजरायल पर अमेरिका के सपोर्ट से "संगठित युद्ध अपराध" करने का इल्जाम भी लगाया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग की है. 15 महीने के जबरन विस्थापन के बाद, हजारों फिलिस्तीनियों ने गाजा शहर और तटीय इलाकों के उत्तरी हिस्सों में अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया था. समझौते के तहत, इजरायल ने विस्थापित लोगों को उत्तरी गाजा पट्टी में अपने घरों पर लौटने की इजाजत दी है.

About the Author

TAGS

Trending news