क्या पाकिस्तान भी बन जाएगा गाजा! आखिर पाक मौलाना को किस बात का सता रहा है डर?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2761081

क्या पाकिस्तान भी बन जाएगा गाजा! आखिर पाक मौलाना को किस बात का सता रहा है डर?

Maulana Appeal Arab Countries: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के मौलाना Fazlur Rahman सदमे हैं और अपनी सभा में मुस्लिम देशों को एक होने और पाकिस्तान का साथ देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप को भी नसीहत दी है.

पाकिस्तानी मौलाना, सऊदी किंग सलमान और पीएम मोदी का फोटो
पाकिस्तानी मौलाना, सऊदी किंग सलमान और पीएम मोदी का फोटो

Pakistan News: इजरायल एक तरफ गाजा को खंडहर में तब्दील कर चूका है और रोजाना भीषण बमबारी कर रहा है, जिससे रोजाना सैकड़ों मासूम फिलिस्तीनियों की मौत हो रही है. दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अरब देशों के दौरे पर है और अरब देश ट्रंप को खुश करने के लिए वो काम कर रहे हैं आज तक किसी मुस्लिम मुल्क के हुक्मरानों ने नहीं किया था. इस बीच पाकिस्तान के जमीयत नेता मौलाना फजलुर रहमान ट्रंप के साथ-साथ मुस्लिम मुल्क पर भड़क गए और एक सभा में खूब खरी-खोटी सुनाई. 

उन्होंने कहा कि ट्रंप एक तरफ अरब जगत से व्यापारिक रिश्ते बढ़ा रहे हैं और दूसरी तरफ इजरायल का समर्थन भी कर रहे हैं. ट्रंप इजरायल का समर्थन देना बंद कर दें. साथ ही मौलाना ने भारत के खिलाफ भी खूब जहर बोया है और अरब देशों अपील की है कि वह पाकिस्तान का साथ दें, नहीं तो पाकिस्तान भी आने वाले दिनों में गाजा बन सकता है.

मौलाना ने इजरायल के खिलाफ बोला हमला
मौलाना ने कहा कि इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अरब जगत के दौरे पर हैं, अरब जगत से व्यापारिक रिश्ते बढ़ा रहे हैं, आर्थिक रिश्ते बढ़ा रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान से, क्वेटा की धरती से ट्रंप को संदेश देना चाहते हैं कि इजराइल का समर्थन करना बंद करें. इजरायल एक ऐसा देश है जो जुल्म के दम पर अस्तित्व में आया. इजरायल एक ऐसा देश है जिसे जब पाकिस्तान बना तो उसके एक साल बाद इजराइल अस्तित्व में आया. पाकिस्तान ने सबसे पहले इसे नाजायज औलाद कहा और अंग्रेजों ने, ब्रिटेन ने अरबों की पीठ में इजराइल का खंजर घोंपा, जो आज भी अरबों को खून से लथपथ कर रहा है.

भारत के खिलाफ बोया जहर
मौलाना अपनी सभा भारत के खिलाफ भी खूब जहर बोया और मुस्लिम देशों से अपील की है कि वह पाकिस्तान के साथ दें और पाकिस्तान को गाजा होने से बचा लें.  मौलाना ने कहा कि अरब शासकों, होश में आओ, अरब शासकों, अपने पूर्वजों के इतिहास को याद करो, उनकी लड़ाई के जज्बे को याद करो, मैदान में उतरो, मुस्लिम उम्माह को गर्व है, तुम्हारी वजह से ऐसा लगता है जैसे उसने अपना गौरव और सम्मान खो दिया है. 

मौलाना ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारत को राजकीय शक्ति से जवाब दिया, दुनिया को जवाब दिया कि अगर एक इस्लामी देश भारत की शक्ति के घमंड को कुचल सकता है, अगर वह उसकी रक्षा प्रणाली को नष्ट कर सकता है, तो आज मुस्लिम उम्मा का शासक भी इजरायल की शक्ति को नष्ट कर सकता है.

पाकिस्तानी मौलाना को सता रहा है ये डर
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था, जिसे भारतीय फौज ने नाकाम कर दिया था. इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर हमला कर दिया है और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम समेत कई सैन्य अड्डों को तबाह कर दिया. यहीं वजह से है कि पाकिस्तान के मौलाना को डर लग रहा है कि कहीं भारत इजरायल के जैसे कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को बर्बाद न कर दें.

Trending news

;