Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2658531

आतंकियों के लिए जहन्नुम बन चुका है पाकिस्तान, सेना ने किया 7 को ढेर

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) थिंक टैंक के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में देश में आतंकवादी हमलों में तेजी देखी गई है, जो पिछले महीने की तुलना में 42 फीसद ज्यादा है.

आतंकियों के लिए जहन्नुम बन चुका है पाकिस्तान, सेना ने किया 7 को ढेर

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने देश में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में सात आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने यह जानकारी दी है.

सेना ने जारी किया बयान
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि डेरा इस्माइल खान जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया. इसने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की कथित मौजूदगी पर कार्रवाई की. पहला ऑपरेशन दरबान में किया गया. बयान में कहा गया, "ऑपरेशन के दौरान, हमारे सैनिकों ने ख्वारिज (आतंकवादियों) के ठिकाने पर प्रभावी ढंग से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप, चार ख्वारिज को जहन्नुम भेजा गया." दूसरा ऑपरेशन मद्दी में हुआ, जहां सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

आईएसपीआर ने कहा कि आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया, जो क्षेत्र में कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे. इसने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए सफाई अभियान शुरू किया गया था क्योंकि "पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं."

Add Zee News as a Preferred Source

मारे गए 6 आतंकवादी
बयान के मुताबिक, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने करक जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तान आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी से जूझ रहा है, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान के सीमावर्ती प्रांतों में कानून प्रवर्तन और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर, जब से तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता हासिल की है.

साल की शुरुआत में कितने आतंकवादी हमले हुए?
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) थिंक टैंक के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में देश में आतंकवादी हमलों में तेजी देखी गई है, जो पिछले महीने की तुलना में 42 फीसद ज्यादा है.

About the Author

TAGS

Trending news