इजराइल को 43 साल बाद मिली अपने लापता फौजी की लाश, मोसाद ने इस मुस्लिम देश से किया बरामद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2753543

इजराइल को 43 साल बाद मिली अपने लापता फौजी की लाश, मोसाद ने इस मुस्लिम देश से किया बरामद

Israel Lebanon War: साल 1982 की पहली इजराइल लेबनान युद्ध के दौरान सुल्तान याकूब में तीन यहूदी फौजी लापता हो गए थे. इस युद्ध में 21 इजराइली फौजियों की मौत हो गई थी. हालांकि इन तीनों फौजियों का शव इजराइल प्रशासन को नहीं मिली थी. वहीं, अब बेंजामिन नेतन्याहू ने तीनों फौजियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.  

 

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू- फाइल फोटो
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू- फाइल फोटो

Israel News Today: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इतवार (11 मई) को एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि साल 1982 में लेबनान युद्ध के दौरान लापता हुए इजराइली फौजी सार्जेंट फर्स्ट क्लास तजवी (ज़्विका) फेल्डमैन का शव बरामद किया गया है. नेतन्याहू ने कहा कि दशकों से फेल्डमैन को खोजने की लगातार कोशिश की जा रही थी और अब उनके शव को वापस इजराइल लाया जा रहा है. 

बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "दशकों तक ज़्विका का शव लापता रहे, लेकिन उन्हें तलाश करने की कोशिश एक पल के लिए भी नहीं रुकी. आज हमने इसे ढूंढ लिया है." उन्होंने कहा कि "हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सार्जेंट फर्स्ट क्लास यहूदा कात्ज को भी वापस नहीं पा लेते, यहूदा कात्ज भी इसी युद्ध के दौरान लापता हो गए थे."

सुल्तान याकूब की लड़ाई में हुए था लापता

साल 1982 की पहली लेबनान युद्ध के दौरान सुल्तान याकूब की लड़ाई में फेल्डमैन, यहूदा कात्ज़ और एक अन्य यहूदी फौजी जकारी बॉमेल लापता हो गए थे. इस संघर्ष में 21 इजराइली फौजियों की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हुए थे. ज़कारी बॉमेल का शव 2019 में रूस और सीरिया के
 संयुक्त प्रयासों से बरामद कर इजराइल लाया गया था, लेकिन यहूदा कात्ज का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

मोसाद ने किया खुलासा

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि फेल्डमैन के शव की बरामदगी एक विशेष गुप्त ऑपरेशन के जरिए मोसाद और इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के जरिये की गई है. मौत के बाद फेल्डमैन के शव को राष्ट्रीय फॉरेंसिक मेडिसिन सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी पहचान की गई. मोसाद की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शव 'इन दी हर्ट ऑफ सीरिया' से हासिल किया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, फेल्डमैन का जन्म 29 दिसंबर 1956 को तेल अवीव में हुआ था. मृतक यहूदी फौजी रेगुलर आर्मी सर्विस के बाद एक नेचर गाइड के रुप में प्राकृतिक जगहों के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी देने का काम करते थे. लेबनान युद्ध के समय वह अपनी प्रेमिका से शादी की योजना बना रहे थे. 

मिडिल ईस्ट और मुस्लिम जगत की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Trending news

;