Boycott Turkey: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन महंगा साबित हुआ है. भारत सरकार ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के दामाद की कंपनी पर ताला लगा दिया.
Trending Photos
Boycott Turkey: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस दौरान तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा था और पाकिस्तान को अपने ड्रोन सप्लाई कर रहा था. पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन से भारत पर हमला किया था, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था, जिससे देश के अंदर कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस युद्ध के बाद तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन करना महंगा पड़ गया.
भारत के हर नागरिक ने तुर्की का बहिष्कार का ऐलान कर दिया. यहां तक कि व्यापारियों ने तुर्की सेब सहित कई उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की. तुर्की को भारत से भारी विरोध का सामना करना पड़ा और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुर्की का बहिष्कार ट्रेंड करने लगा. इसी कड़ी में भारत सरकार ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के दामाद की कंपनी पर ताला लगा दिया.
हर दिन इतना होता है नुकसान
भारत सरकार ने तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो भारत के 9 एयरपोर्ट पर काम करती थी. इसका मतलब है कि कंपनी अब देश में काम नहीं कर सकती. भारत सरकार के इस फैसले से सेलेबी एविएशन को एक ही दिन में 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,700 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. 16 मई को इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 20 फीसद की गिरावट आई और यह 222 अंक गिरकर 2,002 लीरा पर आ गया. इस गिरावट से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4.8 बिलियन लीरा (करीब 10,700 करोड़ रुपये) कम हो गया.
दांव पर है कंपनी की साख
सेलेबी एविएशन ने भारत से अपने कुल राजस्व का लगभग एक तिहाई हिस्सा कमाया, जो अब पूरी तरह से दांव पर लगा है. विमानन नियामक बीसीएएस ने गुरुवार को सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित” में सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी, कुछ दिनों पहले ही तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और पड़ोसी देश में आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों की निंदा की थी.
सेलेबी को कब दी गई थी मंजूरी
सेलेबी पिछले 15 सालों से भारतीय विमानन क्षेत्र में काम कर रही है और 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है. यह कंपनी 9 एयपोर्ट पर काम करती है. तुर्की की सेलेबी का हिस्सा कंपनी को सुरक्षा मंजूरी नवंबर 2022 में दी गई थी. सेलेबी अपनी वेबसाइट के मुताबिक, भारत में सालाना लगभग 58,000 उड़ानें और 5,40,00 टन कार्गो संभालती है. यह मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई एयरपोर्ट पर मौजूद है.