मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे का इंतकाल, गोली लगने से हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1935827

मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे का इंतकाल, गोली लगने से हुई मौत

Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तान के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील का रविवार को पंजाब के खानेवाल जिले में इंतकाल हो गया. जानकारी के मुताबिक आसिम जमील की मौत गोली लगने से हुई है.

मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे का इंतकाल, गोली लगने से हुई मौत

Tariq Jamil Son Death: पाकिस्तान के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील का रविवार को पंजाब के खानेवाल जिले में इंतकाल हो गया. जानकारी के मुताबिक आसिम जमील की मौत गोली लगने से हुई है. इसकी जानकारी खुद तारिक जमील सोशल मिडिया के जरिए शेयर की है. 

 

समा टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम जमील ने अपने सीने में खुद से गोली मार ली, जिसके बाद उसे नजदीक के हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले पर मुल्तान आरपीओ सोहेल चौधरी ने बताया कि, "आसिम की मौत गोली लगने से हुई"  पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.

इस बीच, पंजाब के आला अफसर डॉ. उस्मान अनवर ने मुल्तान आरपीओ से इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है.

पूर्व पीएम ने जताया दुख 
मौलाना तारिक जमील के बेटे की मौत पर देश और विदेश के लोगों ने दुख जाताया है. वहीं आसिम के मौत पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "हम सभी आपके इस दुख के घड़ी में साथ हैं".

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली ने भी इस घटना पर गहरी दुख व्यकित किया है. उन्होंने कहां, "अल्लाह इस दुख के समय मौलान तारिक जमील और उसके परिवार को सब्रे जमील अता फरमाए".

Trending news

;