7 अक्टूबर के बाद से इजराइल के हमलों में गाजा करीब-करीब पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. अभी तक करीब 15000 लोगों की जान जा चुकी है, गाजा का ट्रांसपोर्ट सिस्टम, शिक्षा, हैल्थ और मूल सुविधाएं देने वाले सभी विभाग इजराइल की बम-बारी में लगभग तबाह हो गए है.
Trending Photos
)
Gaza Truce: सीजफायर को दो दिन बढ़ाए जाने के बाद फिलिस्तीनी कैदियों और इजराइली बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है. आज बृहस्पतिवार 30 नवंबर को हमास ने इजराइल के 16 बंधकों को रिहा किया है. इसके अलावा इजराइल की जेलों से भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है. खबरों के मुताबिक फलस्तीनी कैदियों को ले जा रही एक बस को तड़के वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर में आते हुए देखा गया है.
कुल कितने लोगों की हुई रिहाई
बीते 6 दिनों से लगातार इजराइली-हमास के बीच कैदियों का अदला-बदली जारी है. छठे दिन भी ये सिल-सिला जारी रहा, हमास ने बृहस्पतिवार को 16 इजाराइली बंधकों को रिहा किया है. वहीं इजराइल की जेलों से 30 फलस्तीनी कैदी रिहा हुए हैं. अब तक कुल इजराइल के 97 बंधकों को रिहा किया जा चुका है, कतर में हुए समझोते के तहत इजराइल हमास से तीन गुना ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
#BREAKING| Media coverage: "Sharing jokes and goodbyes... Al Qassam Brigades has released a new video of the 6th batch of the Israeli detainees in #Gaza." pic.twitter.com/cVzTHoEp3h
— Quds News Network (@QudsNen) November 29, 2023
हमास ने कैदियों को विदा करते हुए जारी किया वीडियो
हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक और वीडियों जारी किया है, जिसमें हमास के लड़ाकों को इजराइल बंधकों को 'Bye' और उनके साथ हसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियों को कई सोशल मीडिया यूजर शेयर कर चुके हैं और कुछ इस वीडियों पर हमास की तारीफ भी कर रहे हैं.
जंग से गाजा को भारी नुकसान
7 अक्टूबर के बाद से इजराइल के हमलों में गाजा करीब-करीब पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. अभी तक करीब 15000 लोगों की जान जा चुकी है, गाजा का ट्रांसपोर्ट सिस्टम, शिक्षा, हैल्थ और मूल सुविधाएं देने वाले सभी विभाग इजराइल की बम-बारी में लगभग तबाह हो गए है. आरज़ी सीजफायर को हमेशा के लिए बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि सीजफायर के बाद गाजा पर हमले दौबारा शुरू किए जाएंगे.