Israel Gaza War: सीजफायर के बाद इरान ने दी धमकी, सीजफायर तोड़ने पर इजरायल का होगा ये अंजाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1974191

Israel Gaza War: सीजफायर के बाद इरान ने दी धमकी, सीजफायर तोड़ने पर इजरायल का होगा ये अंजाम

इजरायल-हमास के दरमियान सीजफायर पर ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर इजरायल ने सीजफायर तोड़ा तो उसको बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे.

Israel Gaza War: सीजफायर के बाद इरान ने दी धमकी, सीजफायर तोड़ने पर इजरायल का होगा ये अंजाम

Iran Foreign Minister on Ceasefire: ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन का बड़ा बयान सामने आया है. हमास और इजराइल के बीच हुए सीजफायर पर बोलते हुए अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजारइल को धमकी दी है. अमीर ने कहा इजराइल को सीजफायर को बनाए रखना होगा अगर ऐसा नहीं होता है, तो इजराइल को इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे. 

क्या बोले ईरानी विदेश मंत्री 
अपने लेबनान दौरे पर दिए गए एक इंटरव्यू में अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा "अगर गाजा पर हमले नहीं रुके और सीजफायर तोड़ा गया तो इजराइल के लिए अच्छा नहीं होगा. सीजफायर जारी नहीं रखा गया तो इलाके की परिस्थितियां बदल जाएंगी और जंग का दायरा बढ़ जाएगा. हम इसके विस्तार की उम्मीद नहीं रखते हैं, लेकिन अगर इजराइल के हमले जारी रहे तो कई संभावनाए मौजूद है". 

अमीर ने बताया सीजफायर के एक दिन बाद उन्होंने लेबनान और हमास अधिकारियों के साथ सीजफायर और फिलिस्तीन के भविष्य, विकास और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यवहार और इजरायली कब्जे पर चर्चा की है. फिलिस्तीन पर हो रहे जुल्म नहीं रुके तो हमारे लेबनान, सीरिया, यमन और ईराक में मौजूद अलाइंस शांत नहीं बेठेंगे.

सीजफायर के फैसले का दुनियाभर में स्वागत 
अमीर-अब्दुल्लाहियन ये जोर देते हुए कहा कि जंग का अंत फिलिस्तीन के पक्ष में होगा, ईरान ने कई देशों से सीजफायर के लिए इजराइल पर दबाव बनाने के लिए अह्वान किया था. कई अंतरराष्ट्रीय दलों ने कठिन और जटिल बातचीत के बाद कतर और मिस्र की मध्यस्थता में हुए इजरायली के साथ 4 दिनों के मानवीय विराम के हालिया ऐलान का स्वागत किया है.

तीन गुना ज्यादा फिलिस्तीनी छोड़ेगा इजराइल 
इस समझौते में इजरायली जेलों में कैद 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों की रिहाई के बदले में हमास गाजा में बंदी बनाई गई 50 इजरायली महिलाओं और नाबालिगों को रिहा करेगा. 

हमास को नहीं खत्म कर सकता इजराइल और अमेरिका 
अपने इंटरव्यू हमास के भविष्य के बारे में बोलते हुए अमीर ने कहा, हमास फिलिस्तीन की अजादी के लिए एक असल और बड़ा आंदोलन है और ये जारी रहेगा. इसको अमेरिका और इजराइल खत्म नहीं कर सकते हैं

Trending news

;