महायुद्ध की आहट! ट्रंप की तेहरान खाली करने की चेतावनी के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी; जानें डीटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2804366

महायुद्ध की आहट! ट्रंप की तेहरान खाली करने की चेतावनी के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी; जानें डीटेल

Indian Govt Advisory for Iran: ईरान पर इजराइली हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आम लोगों को तेहरान खाली करने को कहा है. बड़े हमलों के मद्देनजर भारत सरकार ने तेहरान में रहे भारवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय नागरिक, तेहरान स्थित दूतावास से इन नंबरों पर अपनी जानकारी शेयर कर मदद हासिल कर सकते हैं.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Iran Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, भारत सरकार ने ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक नई एडवाइज़री जारी की है. पिछले चार दिनों से दोनों देशों एक दूसरे जोरदार हमले कर रहे हैं, इसकी वजह से तेहरान में स्थिति गंभीर हो गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए ही भारत ने अपने सभी नागरिकों को तेहरान से बाहर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है.

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार (17 जून) सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दो अहम पोस्ट किए. पहले पोस्ट में कहा गया है कि "सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति), जो अपने खुद के संसाधनों का इस्तेमाल करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, उन्हें शहर के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी जाती है."

विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम

अपने दूसरे पोस्ट में दूतावास ने उन सभी भारतीय नागरिकों से तुरंत संपर्क करने का आग्रह किया जो अभी तक दूतावास के संपर्क में नहीं हैं. पोस्ट में लिखा गया है, "सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर शेयर करें."इसके लिए भारतीय दूतावास ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किए हैं: +989010144557; +989128109115; +989128109109. इन नंबरों पर कॉल करके भारतीय नागरिक अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं.

इससे पहलेईरान और इजराइल में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर, भारत के विदेश मंत्रालय ने एक 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में बताया, "ईरान और इजराइल में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए मंत्रालय में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है." नागरिक टोल फ्री नंबर 1800118797, या +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 पर संपर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप के लिए +91-9968291988 नंबर भी दिया गया है.

ट्रंप ने दिए बड़े हमले के संकेत

भारत के अलावा अमेरिका ने भी लोगों से तेहरान को खाली करने को कहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए." ईरान को धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा, "ईरान को उस डील पर साइन करना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें साइन करने के लिए कहा था. ये कितनी शर्म की बात है, लोग हताहत हो रहे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए. मैंने इसे बार-बार कहा है."

ये भी पढ़ें: ईरान में फंसा यूपी का बेटा रिजवान; इजराइली बमबारी में हॉस्टल बना मलबा, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

 

Trending news

;