इंडोनेशिया: कुकिंग ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 9 की लोग जिंदा जले, चार घायल
Indonesia Cooking Oil Factory Fire: इंडोनेशिया में जकार्ता के कुकिंग ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में नौ लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए. भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. मरने वाले सभी लोग कंपनी के ही कर्मचारी थे.
Indonesia Cooking Oil Factory Fire: इंडोनेशिया के सबसे बड़े शहर जकार्ता में बहुत बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कुकिंग ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग में नौ लोगों के जिंदा जलने की खबर आई है. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए. आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच भीषण आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग इसी कंपनी के कर्माचारी थे.
इस घटना की जानकारी देते हुए इधम खालिद के मुताबिक, शुक्रवार को बेकासी शहर के एक इंडस्ट्रियल कैंपस में आग लग गई. खालिद बेकासी के आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी में पुनर्निर्माण और पुनर्वास यूनिट के चीफ हैं. खालिद ने शिन्हुआ समाचार को बताया कि आग में नौ लोगों की मौत हो गई और चार कर्मी घायल हो गए, उन्होंने बताया कि घायलों में ज्यादातर लोग फैक्ट्री के कर्मचारी थे. चौथा घायल व्यक्ति एक फायर फाइटर था.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिद ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझा दी गई है. उन्होंने आग के फिर से भड़कने की आशंका को रोकने के लिए किए जा रहे कोशिशों का जिक्र किया.
जकार्ता सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के चीफ अगुंग प्रियम्बोडो ने बताया कि घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पिछले 5 लोगों की गई थी जान
इंडोनेशिया में पिछले कुछ महीने से आग की घटना में लगातार इजाफा देखा गया है. इससे पहले 15 अक्टूबर को पश्चिमी जकार्ता में दर्जनों घरों में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई. 30 घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. आखिर में भीषण आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों और 110 फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों को तैनात किया गया. तब जाकर सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका था. इस घटना की वजह से करीब 10 बिलियन इंडोनेशियाई रुपिया (लगभग 640,000 डॉलर) का माली नुकसान हुआ.