Israel-Iran War Update: ईरान इजराइल पर हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, ईरान कुछ बड़ा करने वाला था, लेकिन इससे पहले सीजफायर कर दिया गया.
Trending Photos
Iran News: ईरान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर इज़राइल (जिसे उन्होंने "जायोनिस्ट शासन" कहा) ने फिर कोई गलती की, तो बहुत ही ज़बरदस्त और तबाह कर देने वाला मिलिट्री एक्शन होगा. यह बयान शुक्रवार को तेहरान में आयोजित एक शोक सभा के दौरान दिया गया, जो ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) के दिवंगत कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल होसैन सलामी की याद में रखी गई थी.
यह बयान इज़राइल के ईरान जंग रुकने के बाद काफी अहम हो जाता है. इस जंग की शुरुआत इजराइली हमले के बाद हुई थी. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि तेहरान जवाब देने के लिए न केवल तैयार है, बल्कि एक मजबूत प्लान पहले से ही तैयार किया हुआ है.
जनरल मौसवी ने बताया कि जिस वक्त जंग शुरू हुई थी तो यह प्लान ईरान के सुप्रीम लीडर के निर्देश पर बनाया गया था. हालांकि, बीच में लड़ाई में विराम के चलते इसे रोका गया था. लेकिन अब भी यह तुरंत लागू करने के लिए तैयार है.
इस बयान से ईरान यह मैसेज दे रहा है कि अगर मुस्तकबिल में हालात बिगड़े, तो उसका जवाब बहुत सख्त और अप्रत्याशित होगा. जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने कहा,"अगर जायोनिस्ट दोबारा वही गलती दोहराते हैं, तो हमारी तैयार की गई योजना तुरंत लागू की जाएगी. इसमें कोई शक नहीं."
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,"आप एक अनोखी कौम हैं. एकता और संकल्प से आपने दुश्मन को पीछे हटने और झुकने पर मजबूर किया. बता दें, इस जंग का आगाज इजराइल के जरिए दागे गए मिसाइलों के बाद हुआ था. 13 जून को इजराइल ने ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी, साइंटिस्ट और मिलिट्री अधिकारियों को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही ईरान ने धावा बोला था और यहूदी मुल्क को भारी नुकसान पहुंचाया था.