Iran Destroyed Israel Defense System: ईरान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है. IRGC ने कहा कि अब सेटलर्स के पास दो ऑप्शन रह गए हैं, या तो वह इलाकों को छोड़ दें या फिर बंकरों में ही मरने का इंतेजार करें.
Trending Photos
Iran Destroyed Israel Defense System: ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा है कि उन्होंने इज़राइल डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है और अब वहां के बसने वालों के पास केवल दो विकल्प बचे हैं, या तो बंकरों में धीरे-धीरे मरना या फिर कब्ज़ा किए गए फिलिस्तीनी इलाकों (इज़राइली इलाकों) से भाग जाना.
IRGC ने इज़राइल के खिलाफ 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III' के 12वें फेज की शुरुआत के बाद एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने कब्ज़ा किए गए फिलिस्तीन यानी इजराइल में डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. बयान में आगे कहा गया,"अब इन इलाकों का एयरस्पेस ईरानी मिसाइलों और ड्रोन के स्वागत के लिए खुल चुका है."
IRGC ने इज़राइली बस्तियों में रहने वालों को खिताब करते हुए कहा कि वे लगातार मिसाइल हमलों के लिए तैयार रहें. उन्होंने पूर्व IRGC प्रमुख हुसैन सलामी की बात याद दिलाई, जिन्होंने कहा था कि ईरान, ज़ायनिस्ट अपराधियों के लिए ‘नरक के दरवाज़े’ खोल देगा.
IRGC ने चेतावनी दी, "पक्का मानिए कि अब से अलार्म सायरनों की आवाज़ एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं होगी." उन्होंने कहा कि अब ज़ायनिस्टों के पास सिर्फ दो रास्ते हैं, या तो शरणस्थलों में धीरे-धीरे मौत का सामना करें या जितनी जल्दी हो सके इन कब्ज़ा किए गए इलाकों से भाग जाएं.
बता दें, ईरान इजराइल के जरिए किए गए हमले के बाद से आक्रमक बना हुआ है. इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट, मिलिट्री अधिकारियों और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया था. जिसमें आम लोगों की भी मौत हुई थी. इसके बाद से ही ईरान ने हमलों की शुरुआत की थी. अब दोनों देशों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं. जिसमें आम नागरिकों की जान जा रही है.