Iran Israel Update: ईरान ने इजराइली हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. रविवार देर ईरान ने इजराइल के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला किया, इससे इजराइल के तीन प्रमुख शहरों में कई इमारतें झतिग्रस्त हो गई हैं. इस दौरान से दूरे से उठती आग की लपटों को देखा जा सकता है.
Trending Photos
Iran attack Israel: ईरान और इजराइल ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिये हैं. रविवार (16 जून) देर रात को ईरान ने इजराइल में कई जगहों पर मिसाइलों से हमला कर दिया, जिससे तेल अवीव, जेरुसमल और हाइफा में भारी तबाही हुई है. इजराइली फायर डिपार्टमेंट सर्विर से बताया कि ईरानी हमले में देश के मेडिटेरिय कोस्ट पर सीधा हमला हुआ है.
इस हमले में इजराइल में जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि "ईरान की ओर से किए गए हालिया मिसाइल हमलों के बाद इजराइल में प्रभावित स्थानों पर होमफ्रंट कमांड सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है." यह बयान इजराइली अवाम को सुरक्षित ठिकानों से बाहर निकलने की इजाजत देने के तुरंत बाद आया. इस बीच दमकल सेवाओं ने बताया कि बचाव दल तट पर एक इमारत की ओर जा रहे हैं, जिसे "सीधा निशाना" बनाया गया है.
❗️ Massive blaze in Haifa after direct STRIKE by Iranian missile https://t.co/ii7GnBI3ep pic.twitter.com/jfUjeulu1t
— RT (@RT_com) June 15, 2025
बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की एम्बुलेंस सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए ताजा मिसाइल हमलों के बाद एक अपडेट जारी किया है. इन हमलों से तेल अवीव, यरुशलम और हाइफा सहित कई इलाके प्रभावित हुए हैं. MDA की एक प्रवक्ता ने बताया कि हाइफा में 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. पीड़ितों को बीएनई जियन, कार्मेल और रामबाम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
MDA ने बताया कि साउथ इजराइल में एक घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, MDA के मुताबिक, अन्य जगहों पर कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुल मिलाकर इन हमलों में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है.
जेरुसलम पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, ईरान के ताजा हमलों में कई जगह भारी नुकसान हुआ है. अब तक ईरानी हमलों में इजराइल में 14 लोगों मारे गए हैं, जबकि 390 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.