Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2673848

सीरिया में बढ़ती भीषण हिंसक झड़पों से चिंतित है ईरान, जानें पूरा मामला

Iran on Syria Violence: तटीय क्षेत्रों में सीरिया की अंतरिम सरकारी सेना और पूर्व सरकार से संबद्ध सशस्त्र विपक्षी समूहों के बीच भीषण झड़पों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई है. बढ़ती हिंसा पर ईरान ने चिंता जाहिर की है.

सीरिया में बढ़ती भीषण हिंसक झड़पों से चिंतित है ईरान, जानें पूरा मामला

Iran on Syria Violence: सीरिया में लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. असद सेना के जवान निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले दो दिनों में भीषण गोलीबारी में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इस बीच ईरान ने सीरिया में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

पिछले 48 घंटों में सीरिया के तटीय क्षेत्रों में भड़की भीषण झड़पों पर तेहरान की यह प्रतिक्रिया आई है जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने कहा कि ईरान सीरिया के आंतरिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है. 

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
बाघई ने सीरिया में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने और सभी सीरियाई समूहों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए हालात बनाने की जरुरत पर जोर दिया. उन्होंने इजरायल की आक्रामकता और धमकियों के सामने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन किया. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाघई ने कहा कि ईरान सीरिया में असुरक्षा, हिंसा और किसी भी समूह या जनजाति के 'उत्पीड़ित' सीरियाई लोगों की हत्या और उन्हें अपंग बनाने का दृढ़ता से विरोध करता है. 

Add Zee News as a Preferred Source

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तटीय क्षेत्रों में सीरिया की अंतरिम सरकारी सेना और पूर्व सरकार से संबद्ध सशस्त्र विपक्षी समूहों के बीच भीषण झड़पों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि दिसंबर में पिछली सरकार के पतन के बाद से यह झड़पें सबसे घातक घटनाओं में से एक हैं. सैन्यकर्मी, विपक्षी लड़ाके और नागरिकों की जान गई है.

50 सैनिकों की मौत
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि बंदूकधारियों द्वारा समुद्र तट के किनारे सैन्य बलों, चौकियों और मुख्यालयों पर घात लगाकर हमला किए जाने के बाद झड़पें शुरू हुईं. मृतकों में सीरिया के रक्षा और आंतरिक मंत्रालयों के 50 सैनिक और अधिकारी और 45 विपक्षी लड़ाके भी शामिल हैं.

About the Author

TAGS

Trending news