Iran: 200 KG से ज्यादा विस्फोटक और कई ड्रोन; ईरान ने दो मोसाज एजेंट को पकड़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2802806

Iran: 200 KG से ज्यादा विस्फोटक और कई ड्रोन; ईरान ने दो मोसाज एजेंट को पकड़ा

Iran News: ईरान ने मोसाद के दो एजेंट्स को गिरफ्तार किया है जो अंदर रहकर इस्लामिक मुल्क पर हमले कर रहे थे. इनके पास से 200 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

Iran: 200 KG से ज्यादा विस्फोटक और कई ड्रोन; ईरान ने दो मोसाज एजेंट को पकड़ा

Iran News: ईरान की पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है. इन ऑपरेशन्स में 200 किलो से ज्यादा विस्फोटक, 23 ड्रोन, लॉन्चर और दूसरे संदिग्ध सामान भी जब्त किए गए हैं.

ईरान ने दी अहम जानकारी

ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक पुलिस के प्रवक्ता सईद मुन्तज़िर अल-मेहदी ने रविवार को जानकारी दी कि इन एजेंटों को तेहरान प्रांत के रे काउंटी के फशाफूएह जिले से पकड़ा गया है. साथ ही, उनके पास से एक निसान पिकअप ट्रक भी जब्त किया गया है.

ऐसे दे रहे थे हमलों को अंजाम

13 जून की रात इजरायल ने ईरान की आवासीय इमारतों और सैन्य ठिकानों पर अचानक हमला किया था. इसके बाद से मोसाद के एजेंट ईरान के अंदर साजिशों और हमलों की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, छोटे ड्रोन के जरिए विस्फोटक गिराने की घटनाएं भी देखी गई हैं. रविवार को ही तेहरान के पास के अलबोर्ज प्रांत के सवोज़बोलाघ जिले से भी मोसाद के दो और एजेंट गिरफ्तार किए गए थे.

जनजीवन पूरी तरह से हुआ ठप

13 जून को इजराइली हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी हमले तेज कर दिए हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अटैक्स में इजराइल को भारी नुकसान भी हुआ है. तेल अवीव, यरुशलम और हैफा जैसे शहरों में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए गए हैं. हालात ऐसे हैं कि इजरायली नागरिक दिनभर भूमिगत बंकरों में छिपे रहने को मजबूर हैं और वहां जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है.

Trending news

;