Iran War News: इजराइल और ईरान के बीच बनी टेंशन में अब अमेरिका की सीधे तौर पर एंट्री हो सकती है. माना जा रहा है कि अमेरिका ईरान में हमला कर सकता है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Iran War News: इजराइल और ईरान के बीच में जंग का माहौल बना हुआ है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इस सब के बीच खबर आ रही है कि अमेरिका इजराइल का साथ दे सकता है और ईरान पर हमला कर सकता है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को बताया कि सीनियर अमेरिकी अधिकारी आने वाले दिनों में ईरान पर हमले की संभावना को लेकर तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी उन्होंने उन लोगों के हवाले से दी है जो इस मामले से जुड़े हुए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालात अब भी बदल रहे हैं और कुछ भी तय नहीं है. कुछ लोगों ने बताया कि हो सकता है वीकएंड में हमला किया जाए. बुधवार को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह इज़राइल के ऑपरेशन में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंने कहा,"मैं कर सकता हूं, मैं नहीं भी कर सकता. मतलब, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने वाला हूं."
अनुमान लगायाा जा रहा है कि कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो वह बंकर बस्टर बम हो सकता है. ये बम एक जेट के जरिए गिराया जाता है जो जमीन के 200 फीट अंदर जाकर फटता है. अमेरिका ऐसा ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट को तबाह करने के लिए कर सकता है जो पहाड़ों के नीचे जमीन में बनी हुई है.
इस जंग की शुरुआत इजराइल के हमले के बाद हुई है. इजराइल ने हाल ही में ईरान में मिलिट्री अधिकारी, साइंटिस्ट और न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाते हुए हमले किए थे. जिसमें आम नागरिकों की भी मौत हुई थी. इसके बाद ईरान ने मजबूती से जवाब दिया था.