'ईरान को बताया 'मित्र देश', इजरायल-ईरान युद्ध के बीच मुस्लिम सांसद का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2808147

'ईरान को बताया 'मित्र देश', इजरायल-ईरान युद्ध के बीच मुस्लिम सांसद का बड़ा बयान

Imran Masood on Israel Iran War: ईरान-इजरायल हिंसा पर भारत में लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक तबका ईरान का पक्ष ले रहा है. वहीं, एक तबका इजरायल के कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है. इस बीच सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है.

'ईरान को बताया 'मित्र देश', इजरायल-ईरान युद्ध के बीच मुस्लिम सांसद का बड़ा बयान

Imran Masood on Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस जंग में इजरायल का भारी नुकसान हो रहा है. ईरान इजरायल के सैन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी कर रहा है. वहीं, इजरायल तेहरान में मौजूद न्यूक्लियर साइट को निशाना बना रहा है. इस हिंसा में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, ईरान-इजरायल हिंसा पर भारत में लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक तबका ईरान का पक्ष ले रहा है. वहीं, एक तबका इजरायल के कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है. इन सब के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने इजराइल को आक्रमणकारी करार देते हुए ईरान का पक्ष लिया. 

उन्होंने ईरान को भारत का मित्र बताया. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ईरान पर जिस तरह से इजरायल ने आक्रमण किया है, यह पूरी दुनिया देख रही है और यह बहुत दुखद है. ईरान आक्रामणकारी नहीं है लेकिन जब कोई आप पर हमला करेगा, तो हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार है. हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.

मुनीर पर छिड़ी बहस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के लंच पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ट्रंप पूरी दुनिया के बॉस की तरह काम करते हैं. अभी तो असीम मुनीर को भी लंच पर ले गए. आसिम मुनीर जो आतंकवाद का सबसे बड़ा पोषक बन रहा है और उसके साथ ट्रंप लंच कर रहे हैं, इससे ज्यादा कुछ भी दुर्भाग्य नहीं हो सकता है. हम कहां खड़े हैं, हमें यह सोचना होगा.

ट्रंप ने मुनीर की तारीफ
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ असीम मुनीर के लंच का खूब जोर-शोर से प्रचार किया गया है. मुनीर के साथ मुलाकात के बाद ट्रंप ने उन्हें "स्मार्ट" शख्स बताया. ट्रंप ने मुनीर की तारीफ में कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा है और वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

पाकिस्तानी आर्मी चीफ का US में विरोध
गौरतलब है कि 17 जून को असीम मुनीर के दौरे को लेकर अमेरिका में पाकिस्तानी नागरिकों ने विरोध जताया था. प्रदर्शनकारियों ने असीम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें 'सामूहिक हत्यारा' बताया. असीम मुनीर के वाशिंगटन में एक होटल पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तानियों के खिलाफ 'शर्म करो' और 'इस्लामाबाद का कातिल' जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें 'जनसंहारक' बताने वाले बैनर लहराए और 'असीम मुनीर, तुम कायर हो' जैसे नारे भी लगाए.

Trending news

;