तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा को मिलेगी राहत, नेतन्याहू का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2763858

तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा को मिलेगी राहत, नेतन्याहू का बड़ा फैसला


Food Aid to Gaza: तीन महीने की लम्बी नाकाबंदी के बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री ने गाजा में खाघ सहायता पहुचांने की मंजूरी दे दी है. आपकों बता दें कि यह मंजूरी इज़राइल के सैन्य अभियानों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए दी गई है. सैनिकों का कहना है कि यह हालात हमास के खिलाफ उसके सैन्य अभियान को ख़तरे में डाल सकते

तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा को मिलेगी राहत, नेतन्याहू का बड़ा फैसला

Food Aid to Gaza: गाजा में कई दिनों की भूखमरी के बाद अब खाघ की पूर्ति की जाएगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में लिमिटिड मात्रा में खाद्य सहायता देने को मंज़ूरी दी है. यह फैसला तीन महीने के लम्बी नाकाबंदी के बाद लिया गया है, जब हर तरफ से इजरायल पर दवाब बनाया गया.

सोमवार को यूरो-न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन महीने के लम्बी नाकाबंदी ने फ़िलिस्तीनियों को भुखमरी के कगार पर पहुँचा दिया है, जिसके बाद इज़राइल डिफेंस फोर्स की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए इजरायल कैबिनेट ने  गाजा में लिमिटिड मात्रा में खाद्य सहायता देने को मंज़ूरी दी है. यूरो-न्यूज के मुताबिक इस अहम फैसले का मकसद गाजा में इज़राइल के सैन्य अभियानों को तेज़ी से आगे बढ़ाने में सहूलियत देना है. 

गोदाम में हुए हमले के बाद लिया बड़ा फैसला 
इजरायल ने शनिवार को गाजा के गोदाम में व्यापक हमले किए थे. हमले उस गोदाम में हुए, जहां लोगों के लिए खाघ रखे हुए थे. इन हमलों की कड़ी निंदा की गई, जिसके बाद इजरायल ने लिमिटिड खाघ सहायता देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही यूरो-न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इतवार यानी कि 18 मई को गाजा पर हुए हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इन हमलों के वजह से  चिकित्सा केंद्र, इंडोनेशियाई अस्पताल भी बंद करना पड़ा था. वहीं इजरायल के प्रधानंत्री ने भी स्वीकार किया है कि गाजा में भुखमरी से बचने की सख्त ज़रूरत है, क्योंकि सेना ने चेतावनी दी है कि यह हालात हमास के खिलाफ उसके सैन्य अभियान को ख़तरे में डाल सकते हैं. 

हमास को कोई फायदा नहीं
नेतन्याहू ने मानवीय सहायता कब और कैसे दी जाएगी, इस पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बस इतना कहा है कि सहायता इस तरह दी जाएगी कि हमास को उसका फायदा न मिले. उन्होंने यह वादा किया कि इज़राइल इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हमास को किसी भी आपूर्ति तक पहुँच न मिले. 

50,000 फिलिस्तीनियों की मौत  
हमास के अधिकारियों ने बताया है कि इज़राइल के सैन्य अभियान से अब तक 50,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.वहीं  इज़राइली सेना के मुताबिक इस संघर्ष में 856 इजरायली सैनिक मारे गए हैं. 
 

Trending news

;