दुश्मन का दोस्त, हमारा दुश्मन; JNU, CSMU के बाद Jamia ने भी तोड़ा तुर्की से करार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2759446

दुश्मन का दोस्त, हमारा दुश्मन; JNU, CSMU के बाद Jamia ने भी तोड़ा तुर्की से करार

Operation Sindoor: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत के लोगों में तुर्की के खिलाफ भयानक आक्रोश है. अब तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. हिन्द की आवाम तुर्की को सबक सिखाने के लिए JNU, जामिया समेत कई यूनिवर्सिटी ने इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ किया गया करार रद्द कर दिया है. जानें किसने क्या कहा?

दुश्मन का दोस्त, हमारा दुश्मन; JNU, CSMU के बाद Jamia ने भी तोड़ा तुर्की से करार

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है, जिसमें कम से कम 100 से ज्यादा दहशतगर्द मारे गए. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया. हालांकि, भारतीय फौज ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दुनिया दो हिस्सों में बंट गई. एक हिस्सा भारत के जवाबी कार्रवाई को जायज ठहरा रहा था, तभी तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया. तुर्की ने न सिर्फ पाकिस्तान की हिमायत कि बल्कि उसे आधुनिक ड्रोन भी दिए, जिससे पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक किया है.

इस अटैक के बाद भारत के लोगों में तुर्की के खिलाफ भयानक आक्रोश है. अब तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. हिन्द की आवाम तुर्की को सबक सिखाने के लिए भारत में बिकने वाले उसके प्रोडक्ट का बॉयकॉट करने का ऐलान कर दिया है. ट्रेवल एजेंसी से लोगों ने तुर्की घूमने-फिरने जाने का अपना टिकट रद्द कर दिया है. वहीं भारतीय यूनिवर्सिटीज तुर्की के यूनिवर्सिटीज से शोध और पाठयक्रम को लेकर किये गए करार तोड़ दिए हैं.

देश की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी JNU, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने तुर्की की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ किया गया करार रद्द कर दिया है. वहीं, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी ने यूनुस एमरे इंस्टीट्यूट, तुर्की के साथ अपने शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का ऐलान किया है.

 

इस यूनिवर्सिटी ने इस्तांबुल यूनिवर्सिटी को दिया जोर का झटका
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के VC ने तुर्की की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ किया गया करार रद्द कर दिया है. उन्होंने अन्य विश्वविद्यालय से भी शत्रु देश के साथ किए गए शैक्षिक करार रद्द करने की गुजारिश की. उनका कहना है कि शिक्षा और दुश्मनी एक साथ नहीं चल सकती.

जामिया ने तुर्की से समझौता तोड़ा
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की के साथ अपने सभी संबंध तोड़ लिए हैं, यानी जामिया मिलिया इस्लामिया ने विदेशी भाषा से संबंधित अपने कई MoU को भी पूरी तरह से रद्द कर दिया है. जामिया मिलिया इस्लामिया की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर साइमा सईद ने कहा कि राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने तुर्की के साथ अपने सभी एमओयू को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.

JNU ने तुर्की को दिया झटका
सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने तुर्की के किसी भी संस्थान के साथ MoU को पूरी तरह से रद्द कर दिया था. MoU रद्द करने के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के VC शांतिश्री धूलिपुरी पंडित ने कहा कि हमें ये संदेश देना था कि जेएनयू एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है और ये टैक्सपेयर्स के पैसे से चलती है और हम एक राष्ट्रवादी यूनिवर्सिटी हैं. सेना और नौसेना प्रमुख जेएनयू के छात्र रहे हैं. हमने दिखा दिया है कि हम राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र के साथ हैं. जेएनयू में 23 विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हैं, जिनमें से एक तुर्की भी है और इस MoU की मांग तुर्की की तरफ से ही आई थी.

JNU के VC ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती. जेएनयू भारत में है और यह देश के टैक्सपेयर के पैसे से चलता है, इसलिए राष्ट्र सबसे पहले है, अगर राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं है तो यूनिवर्सिटी भी नहीं है. देश सिर्फ सेना और देश के पीएम के भरोसे नहीं चलेगा, बल्कि विश्वविद्यालयों को भी देश की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा. 

अब बोली जाएगी ब्रह्मोस की भाषा
यूनिवर्सिटी के VC ने कहा कि जेएनयू हमेशा से ही राष्ट्रवादी यूनिवर्सिटी रहा है, बीच में कुछ दिक्कतें आईं, मैं खुद यहां की छात्रा हूं, लेकिन अब मैं खुलकर कह सकती हूं कि हम राष्ट्र के साथ हैं. हम सिर्फ शांति की भाषा ही नहीं बोलेंगे बल्कि ब्रह्मोस की भाषा भी बोलेंगे. जब से मैं जेएनयू की वीसी बनी हूं, तब से हम सोच रहे हैं कि हम उन छात्रों को अपने विश्वविद्यालय में जगह नहीं देंगे, जिनके भारत से अच्छे संबंध नहीं हैं.

Trending news

;