कुवैत एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप; आनन-फानन में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, संदिग्ध गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2792904

कुवैत एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप; आनन-फानन में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, संदिग्ध गिरफ्तार

Bomb Threat in Kuwait Flight: कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गल्फ एयर की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तुरंत फ्लाइट को सुरक्षित उतारा और सभी मुसाफिरों को बाहर निकाला. इस घटना से एयरपोर्ट के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. जानें क्या पूरा मामला?

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Kuwait News Today: कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब गल्फ एयर की फ्लाइट को किसी ने उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद आनन फानन में अधिकारियों ने फ्लाइट को कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड और सभी मुसाफिरों को सुरक्षित बाहर निकाला. कुवैत एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. 

इस संबंध में डीजीसीए ने बताया कि इतवार (8 जून) को GF213 फ्लाइट के लैंड करते ही सभी तरह से जांच की गई. इस दौरान कुवैत डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और गृह मंत्रालय की मदद से आपताकालीन प्रक्रिया एक्टिव रही. डीजीसीए ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद सभी मुसाफिरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी को एयरपोर्ट लाउंज में रखा गया है, जहां सभी की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य  है. 

DGCA ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "इस रिपोर्ट को कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के मुताबिक गृह मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों के घटना की पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है." डीजीसीए के प्रवक्ता अब्दुल्ला अल राजी ने कहा कि इस घटना से एयरपोर्ट पर आवाजाही में कोई प्रभाव नहीं पड़ा और सभी फ्लाइट्स अपनी निर्धारित समय पर ही आवगमन कर रही हैं.

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी टीम ने आपातकाली सुरक्षा मानकों के तहत पूरे फ्लाइट की जांच और एहतियात के तौर पर मुसाफिरों को जहाज से उतार लिया गया. मुसाफिरों और चालक दल की सुरक्षा के साथ फ्लाइट को सभी खतरों से मुक्त करने के मकसद से गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज एहतियाती कदम उठाए. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बम की धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: तुर्की में हर साल बकरीद पर घायल होते हैं हजारों लोग; इस बार भी 14 हजार लोग पहुंचे अस्पताल, जानें क्यों?

 

Trending news

;