Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के हवाई हमले में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. ISPR ने 11 सैनिकों की मौत कबूल की. ड्रोन हमले और झड़पों में पाकिस्तान की बड़ी हार हुई है.
Trending Photos
India Pakistan War 2025: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद टेरर कैंप पर एयरस्ट्राइक की. भारत के इस हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 और 9 मई को सैकड़ों ड्रोन हमले किए. इस हमले को भारतीय फौज ने नाकाम कर दिया. वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ और पाक सेना कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए. हालांकि, पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा था कि भारतीय हमले में पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अब पाकिस्तानी सेना का कबूलनामा सामने आया है जिससे साफ पता चलता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक कई सैनिक मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय हमले में मारे गए 11 सैनिकों के नाम जारी किए हैं, जिसमें एयरफोर्स के 5 और आर्मी के 6 जवान मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस का कहना है कि पिछले सप्ताह भारत के साथ झड़पों के दौरान 11 पाकिस्तानी सेना और एयरफोर्स के जवान मारे गए. आईएसपीआर की तरफ से आज यानी 13 मई को जारी एक बयान में कहा गया कि भारत के साथ लड़ाई के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर समेत 6 आर्मी के जवान और 4 एयरफोर्स के जवान मारे गए हैं. वहीं, भारतीय सेना ने दावा किया है कि भारत के हमले में कम से कम 40 सैनिक मारे गए हैं.
सभी जवानों की हुई पहचान
पाकिस्तानी सेना के मारे गए जवानों की पहचान, नाइक अब्दुल रहमान खान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नाइक वकार खालिद, सैनिक मुहम्मद अदील अकबर, सैनिक निसार के रूप में हुई है. वहीं, भारतीय हमलों में पाकिस्तानी एयरफोर्स के 5 जवान शहीद हुए हैं, जिनकी पहचान स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, चीफ टेक्नीशियन औरंगजेब, सीनियर टेक्नीशियन नजीब, कॉर्पोरल टेक्नीशियन फ़ारूक़, सीनियर टैंकेशन प्रचारक के रूप में हुई है.
किस तारीख को मारे गए सभी सैनिक
आईएसपीआर द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सभी जवान 10 तारीख को मारे गए हैं. बयान में आगे कहा गया है कि 6-7 मई की रात को भारत के जरिए किए गए हमले में सात महिलाओं और 15 बच्चों समेत 40 लोग मारे गए और 121 घायल हो गए. घायलों में 10 महिलाएं और 27 बच्चे शामिल हैं. हालांकि, भारत ने दावा किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. लगभग चार दिनों की लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान ने आखिरकार शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया.
पहलगाम हमले के बाद देश में आक्रोश
गौरतलब है कि पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने आए सैलानियों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी. इस हमले में कम से कम 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आतंकियों ने सभी पर्यटकों का धर्म पूछा और सिर्फ पुरुषों को ही गोली मारी. इस हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है. इस बीच 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंप को तबाह कर दिया.