ईरान पर हमले के बाद पाक सेना ने जारी किया बयान; कही ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2065961

ईरान पर हमले के बाद पाक सेना ने जारी किया बयान; कही ये बात

Pakistan News:पाक सेना ने ईरान पर हवाई हमले किए है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाक एयरफोर्स ने आज यानी 18 जनवरी को ईरानी इलाके में मौजूद बलूच अलगाववादी कैंपों पर हवाई हमले किए.

ईरान पर हमले के बाद पाक सेना ने जारी किया बयान; कही ये बात

Pakistan News: पाकिस्तान ने ईरान पर हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाक एयरफोर्स ने आज यानी 18 जनवरी को ईरानी इलाके में मौजूद बलूच अलगाववादी कैंपों पर हवाई हमले किए. पाक सेना ने यह जानकारी दी है. 

सेना ने बयान जारी कर क्या कहा?
ईरान पर हमले के बाद पाक सेना ने एक बयान जारी किया है. जारी बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर उसने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के ठिकानों पर ‘मार्ग बार सर्माचार’ कोड नाम से कार्रवाई की. 18 जनवरी को तड़के चलाए गए इस ऑपरेशन में किलर ड्रोन, रॉकेट, विस्फोटकों और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

जारी बयान में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में हालिया हमलों के जिम्मेदार ईरान में पनाह लिए दहशतगर्दों को निशाना बनाया गया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि नागरिक नुकसान से बचने की पूरी कोशिश की गई है. 

पाकिस्तान ने ईरान को दी धमकी
पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, “जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, वहां दोस्ता उर्फ़ बाशम, उर्फ चेयरमैन, बज्जार उर्फ सोगत, साहिस उर्फ शफाक, असगर और वज़ी उर्फ़ जैसे कुख्यात दहशतगर्दी रह रहे थे. पाकिस्तानी सशस्त्र बल दहशतगर्दाना गतिविधियों के खिलाफ पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है.”

सेना ने आगे कहा, “हमारा मकसद ये सुनिश्चित करना है कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाए और किसी भी दुस्साहस के खिलाफ सुरक्षा की जाए.”

पाकिस्तानी हमले में 9 विदेशी नागरिकों की मौत
वहीं ईरान ने दावा किया है कि पाकिस्तान के किए हमले में नौ विदेशी नागरिक मारे गए हैं.  ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा, "इस हमले में तीन औरतें, चार बच्चे और 2 पुरुष मारे गए हैं. ये हमला जहां हुआ, वो ईरान की सरहद से तीन से चार किलोमीटर दूर है."

Trending news

;