करतारपुर में जब मरियम नवाज से मिली ज्योति मल्होत्रा, भारत को लेकर पूछा ये सवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2764616

करतारपुर में जब मरियम नवाज से मिली ज्योति मल्होत्रा, भारत को लेकर पूछा ये सवाल

Jyoti Malhotra met Maryam Nawaz Sharif: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उसने पाकिस्तानी पंजाब की सीएम मरियम नवाज से बातचीत की है.

 

करतापुर साहिब में ज्योति मल्होत्रा और मरियम नवाज
करतापुर साहिब में ज्योति मल्होत्रा और मरियम नवाज

Jyoti Malhotra Viral Video: हरियाणा के हिसार की रहने वाली फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बीते दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को कई संवेदनशील जानकारी मुहैया कराई. इस दौरान वह कई बार पाकिस्तान का दौरा भी कर चुकी है.

ज्योति मल्होत्रा की एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ज्योति के यूट्यूब पर 3 लाख 86 हजार सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 1 लाख 41 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हालांकि, अब इंस्टाग्राम ने ज्योति के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मरियम नवाज के साथ मुलाकात की वीडियो वायरल हो रही है.

करतापुर में किया मरियम नवाज से मुलाकात

इस मुलाकात की वीडियो ज्योति मल्होत्रा ने यह यूट्यूब पर 28 अप्रैल 2024 को पोस्ट की है. ज्योति के जरिये वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक मरियम नवाज से उनकी मुलाकात 18 अप्रैल 2024 को श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में हुई थी. ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो में कुछ लोगों से बात करते हुए बताती है कि वह पहले वीजा करतारपुर साहिब कॉरिडोर में वीजा फ्री आई थी, लेकिन इस बार वह वीजा लेकर आई है. 

वीडियो में ज्योति मल्होत्रा बताती है कि अभी कुछ देर में पाकिस्तान के पंजाब की सीएम मरियम नवाज शरीफ सिख श्रद्धालुओं से मिलने आने वाली हैं. इस दौरान ज्योति उस जगह को भी वीडियो में दिखाती है, जहां पर मरियम नवाज का हैलीकॉप्टर लैंड करने वाला होता है. इसके बाद वह आगे बताती है कि मैं उस जगह जा रही हूं, जहां मरियम नवाज सिख श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर चखेंगी.

ज्योति से मरियम नवाज ने क्या कहा?

मरियम नवाज शरीफ से मुलाकात के दौरान ज्योति मल्होत्रा उनसे बातचीत भी करती है. वीडियो में ज्योति, मरियम नवाज से पंजाबी में कहती है कि आपने यहां पर (श्री करतार साहिब) में जो व्यवस्था की है श्रद्धालुओं के वह बहुत बढ़िया है. इसमें आगे वह मरियम नवाज से कहती है कि आप हिंदुस्तान की अवाम से कुछ कहना चाहेंगी?

ज्योति के सवाल के जवाब में मरियम नवाज कहती हैं कि "आप सभी को बैसाखी की बहुत बहुत मुबारकबाद. मुझे यहां करतारपुर गुरुद्वारा में आकर बहुत अच्छा लगा." पंजाब सीएम मरियम नवाज आगे कहती हैं कि "मैं भारत के पंजाब के अपने भाई-बहनों और बुजुर्गों से कहना चाहूंगी कि वह यहां शौक से आयें. उनको यहां आने में आसानी हो, इसके लिए यहां पर सारी चीजें हैं."

मरियम नवाज इस दौरान पाकिस्तान के पहले सिख मंत्री रमेश सिंह अरोणा की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि "इन्होंने मुझसे कहा है कि बॉर्डर खोलिये, करतारपुर गुरुद्वारे में आने के लिए सबको आमंत्रित करें और यहां सहूलियत पैदा करें." जाते हुए मरियम नवाज यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कहती हैं कि उन्हें उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई.

ये भी पढ़ें: जासूस ज्योति के समर्थन में उतरी 'पाकिस्तानी बहन', सुरक्षा एजेंसियों की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

Trending news

;