Balochistan Terrorist Attack: स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट से पास की एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
Trending Photos
)
Balochistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी दावा किया है कि वह पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया है. जिसमें कम से कम 90 सेना के जवानों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों जवान जख्मी हुए हैं. यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ है. वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले सिर्फ 5 जवानों की मौत हुई है.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया बड़ा दावा
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बीएलए के प्रवक्ता जियांद बलूच ने कहा, ‘बीएलए की आत्मघाती इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोश्की में आरसीडी हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. इस काफिले में आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक पूरी तरह से नष्ट हो गई.’ बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 90 जवान मारे गए.
अधिकारी ने क्या कहा?
स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट से पास की एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की.
पहले ट्रेन को किया हाइजैक
गौरतलब है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था और 400 लोगों को बंधक बना लिया था. हालांकि पाकिस्तानी सेना सभी बंधकों को छुड़ाने में सफल रही, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. जबकि कई बंधकों को बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने मार डाला.