Pakistan Rally News: पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने सोमवार को राजधानी की ओर मार्च किया और मंगलवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. इस बीच सिक्योरिटी फोर्सेज और पुलिस के बीच कई झड़पें भी हुई हैं. जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कसम खाई हुई है, जिसके बाद सरकार ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी है.


इमरान खान की बीवी लीड कर रही हैं मार्च


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मार्च को लीड इमरान खान की बीवी बुशरा बीबी कर रही हैं, जिसकी शुरुआत रविवार को हुई थी. सोमवार यह इस्लामाबाद पहुंच गया है. जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुईं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू किया, जहां वे इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं.


एक पुलिस अफसर को लगी गोली


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, और चार पैराट्रूपर्स को प्रदर्शनकारियों ने कुचल दिया. शहर में तनाव बढ़ने, हिंसा की एक श्रृंखला, पुलिस पर हमले और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं के मार्च के दौरान वाहनों को आग लगाने की घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हो गए.


पीटीआई चीफ इमरान खान ने रविवार से शुरू होने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के लिए "अंतिम आह्वान" जारी किया था, जिसे उन्होंने "चोरी किए गए जनादेश" के रूप में वर्णित किया था. पार्टी ने जनता से "गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ने" के लिए प्रदर्शनों में शामिल होने की गुजारिश की थी. खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च शुरू किया था.


119 लोग घायल


प्रांतीय पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर के मुताबिक, इस्लामाबाद के पास और पंजाब प्रांत में हुई झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, कम से कम 119 अन्य घायल हो गए और 22 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. दो अधिकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीटीआई ने अपने समर्थकों के भी घायल होने की जानकारी दी है.


बुशरा बीबी ने ठुकराया प्रपोजल


रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पीटीआई को अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करने या शहर से दूर किसी स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश की, हालांकि, बुशरा बीबी ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और डी-चौक पर आगे बढ़ने पर जोर दिया.


2022 में अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिए अपनी सरकार को हटाए जाने के बाद से इमरान ख़ान कई मामलों में फंसे हुए हैं. पिछले साल से वे रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, जहां उनकी पार्टी के अनुसार, 200 से ज़्यादा मामले चल रहे हैं. उन्हें कुछ मामलों में ज़मानत मिल चुकी है, कुछ में दोषी ठहराया गया है, और अन्य मामलों में सुनवाई चल रही है.य