Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सीमाएं ईरान से लगती हैं और यहां से दोनों देशों के बीच रोज़ाना बड़ी संख्या में लोगों और माल की आवाजाही होती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pakistan News: Iran Israel War का असर अब पड़ोसी देशों पर भी दिखाई देने लगा है. पाकिस्तान ने ईरान के साथ लगती अपनी सभी बॉर्डर्स को बंद कर दिया है. पाकिस्तानी सरकार ने यह फैसला सुरक्षा कारणों और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत के पांच ज़िलों, वाशुक, पंजगुर, चाघी, केच और ग्वादर में सभी सीमा चौकियों पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है.
बलूचिस्तान प्रांत के एक सीनियर अधिकारी कादिर बख्श पिरकानी ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP को जानकारी देते हुए कहा, "सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है और अगली सूचना तक सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी."
पाकिस्तानी अधिकारी ने क्या कहा?
चाघी जिले के एक अधिकारी अताउल मुनीम ने बताया, "अभी के लिए ईरान में प्रवेश पर पाबंदी है और यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी." हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा पर व्यापारिक गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इसका मतलब यह है कि दोनों देशों के बीच सामान की आवाजाही पहले की तरह जारी रहेगी, लेकिन आम लोगों के सीमा पार करने पर रोक रहेगी. अताउल मुनीम ने कहा, "आज हमें लगभग 200 पाकिस्तानी छात्रों के आने की उम्मीद है, जो ईरान से अपने वतन लौट रहे हैं. उन्हें सुरक्षा जांच के बाद देश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी."
पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम
गौरतलब है कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे हमलों ने पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल बना दिया है. पाकिस्तान पहले ही अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा चुका है. सीमावर्ती इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की घुसपैठ या अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बड़ी संख्या होती आवाजाही
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सीमाएं ईरान से लगती हैं और यहां से दोनों देशों के बीच रोज़ाना बड़ी संख्या में लोगों और माल की आवाजाही होती है. मगर मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तानी प्रशासन ने फिलहाल आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके.