Pakistani Beggars Gulf Countries: सऊदी अरब पाकिस्तानियों के करतूतों से परेशान हो गया है. क्योंकि पाकिस्तानी मक्का-मदीना से लेकर कई शहरों में भीख मांगते हुए पकड़ गए. अब खाड़ी देशों से बड़ी खबर सामने आई है. जहां भीख मांगने वाले पाकिस्तानियों को डिपोर्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने यह बात स्वीकार की है.
Trending Photos
Pakistani Beggars Gulf Countries: पाकिस्तान आज अपनी नाकाम नीतियों और लापरवाह हुकूमत की वजह से बर्बाद होने के कगार पर है. पाकिस्तान IMF और विदेशी कर्ज के भरोसे चल रही, जबकि अवाम महंगाई की मार झेल रहे हैं और आटे-दाल के लिए तरस रहे हैं. हालात ये हो गए हैं की पाकिस्तानी नागरिकों की भीख मांगने पर मजबूर हो गए हैं, लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम अपने करतूतों से बाज नहीं आ रही है. अब हालात यह हो गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को कोई भी देश अपने देश में बुलाना नहीं चाहता है, क्योंकि पाकिस्तानी अवाम जहां जाते हैं वहां भीख मांगने लगते हैं. हाल में सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान के लोगों के करतूत से परेशान होकर अपने देश से भगा रहे हैं. ऐसे में आज हम बताने वाले हैं कि सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने अब तक कितने पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाला है. आइए जानते हैं.
सऊदी अरब पाकिस्तानियों के करतूतों से परेशान हो गया है और पाकिस्तानियों पर सऊदी में बैन कर दिया हैं. क्योंकि पाकिस्तानी मक्का-मदीना से लेकर कई शहरों में भीख मांगते हुए पकड़ गए. इसके बाद सऊदी सरकार ने भीख मांगने वाले पाकिस्तानियों को अपने देश से डिपोर्ट कर दिया. सऊदी अरब ने कई खाड़ी देशों ने पिछले 16 महीनों में 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को निर्वासित किया है यानी भगा दिया है. यह खुलासा पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने नेशनल असेंबली में यह खुलासा किया. इतना ही नहीं, सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों को इसी तरह के कारणों से मध्य पूर्व के अन्य देशों से भी निकाला गया है.
वैध वीजा पर जाने के बाद भी मांगने लगते हैं भीख
पाकिस्तान पर भिखारियों को विदेशी देशों में निर्यात करने का इल्जाम लगाया गया है. अब खुद पाकिस्तानी मंत्री ने देश की संसद में इसे स्वीकार किया है. पहले दूसरे देश पाकिस्तानी आतंकियों से परेशान रहते थे. अब मीडिल ईस्ट के कई देश पाकिस्तानियों के करतूतों से परेशान हैं. जहां भी पाकिस्तानी जाते हैं वहां भीख मांगना शुरू कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के भिखारी कई मुस्लिम देशों में पलायन करने की कोशिश कर रहे हैं. मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद भी उन्होंने इन पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित कर दिया. यह भी दावा किया गया है कि कई पाकिस्तानी वैध वीजा लेकर दूसरे देश में जाते हैं और वहां भीख मांगने लगते हैं.
गृहमंत्री ने जारी किया डाटा
डॉन न्यूज के मुतबाकि, पाकिस्तान के गृहमंत्री नकवी ने नेशनल असेंबली के सेशन में लिखित जवाब दिया कि जनवरी 2024 से अब तक सऊदी अरब, ओमान, इराक, मलेशिया, कतर और यूएई से कुल 5,402 पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के लिए निर्वासित किया गया है. यूएई ने इस मुद्दे की शिकायत की और पाकिस्तानी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिए. पाकिस्तान के किसी भी क्षेत्र में भीख मांगना पाया जा सकता है.
जानें किस राज्य के सबसे ज्यादा लोग मांगते हैं भीख
गृहमंत्री के मुताबिक, पाकिस्तान के मुख्तलिफ हिस्सों के लोग भीख मांगते हैं और उनको पाकिस्तान डिपोर्ट किया गया है. इसमें सिंध के 2,795 लोग, पंजाब के 1,437 लोग, खैबर पख्तूनख्वा के 1,002 लोग और बलूचिस्तान के 125 लोगों को इन देशों से डिपोर्ट किया गया है. वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 33 निर्वासन हुए जबकि इस्लामाबाद में 10 निकाला गया है. इन सभी नागरिकों को खाड़ी देशों में भीख मांगने की वजह से निकाला गया है.