पाकिस्तानी युवक का इंदौर में व्यापार और महंगी प्रॉपर्टी; दिल्ली में सगाई से कराची में मचा हंगामा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2756665

पाकिस्तानी युवक का इंदौर में व्यापार और महंगी प्रॉपर्टी; दिल्ली में सगाई से कराची में मचा हंगामा

Pakistani Citizens in India: भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर में रहकर व्यापार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक ने दिल्ली की युवती से सगाई कर ली और शादी के फिराक में है. कराची से पाकिस्तानी नागरिक की पत्नी ने इंदौर पंचायत शिकायत दर्ज कराई है. 

 

पाकिस्तानी युवक की दिल्ली की महिला से सगाई पर कराची में बवाल
पाकिस्तानी युवक की दिल्ली की महिला से सगाई पर कराची में बवाल

Madhya Pradesh News Today: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. इस घटना के बाद सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है.

विक्रम कुमार नागदेव पाकिस्तान का नागरिक है. उसने 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान के कराची में निकिता नाम की महिला से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद फरवरी में वह अपनी पत्नी को लेकर भारत आ गया, लेकिन जुलाई 2020 में वीजा संबंधी तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए उसे अटारी बॉर्डर से वापस कराची भेज दिया गया.

पाकिस्तानी नागरिक ने की दिल्ली में सगाई

तब से विक्रम कुमार नागदेव ने पाकिस्तान से अपनी पत्नी को वापस भारत बुलाने के लिए कोई कोशिश नहीं की. इस बीच विक्रम की पत्नी निकिता को पता चला कि उसने दिल्ली की रहने वाली एक युवती शिवांगी डिंगरा से सगाई कर ली है और अब विवाह की तैयारी चल रही है. यह सुनकर निकिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

इसके बाद में निकिता ने 15 जनवरी 2025 को इंदौर की सिंधी पंचायत में व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज कराई. पंचायत ने उसे सुनवाई के लिए इंदौर आने को कहा, लेकिन अपनी परेशानियों का हवाला देते हुए निकिता ने पाकिस्तान से ही सुनवाई की मांग की. 

इंदौर पंचायत ने की डीएम से शिकायत

इस संबंध में पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं और हमारे पास शिकायत आई है. उन्होंने कहा, "हमने पंचायत की रिपोर्ट बना कर इंदौर कलेक्टर को भेजी है कि इसे (विक्रम कुमार नागदेव) पाकिस्तान भेज दिया जाए. दोनों पर पाकिस्तान का कानून लागू होता है, ऐसे में उन्हें वहां की अदालत में तलाक लेना होगा."

पंचायत की जांच में यह भी सामने आया कि विक्रम इंदौर के माणिकबाग रोड स्थित ऑरेंज कंट्री में रह रहा है और जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है. आरोप है कि उसने भारत सरकार की इजाजत के बगैर यहां पर अवैध रूप से संपत्ति खरीदी है. पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को देश से निष्कासित करने की सिफारिश की है.

एडीएम करेंगे जांच

इंदौर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सिंधी समाज से किशोर कोडवानी कुछ दिनों पहले यहां आए थे. इंदौर कलेक्टर ने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एडीएम को सौंपी गई हैं.

ये भी पढ़ें:  मुसलमानों की दुकानों में धर्म की तलाशी; भगवान नहीं, अल्लाह के नाम पर कारोबार करने की चेतावनी

 

Trending news

;